By  
on  

पद्मावत के बाद दीपिका के पास नहीं कोई फिल्म लेकिन फीस कम नहीं करेंगी

हम फिल्म पद्मावत में दीपिका को रानी पद्मिनी के अवतार में देख चुके हैं. दीपिका ने इस किरदार को निभाने के लिए बेहद मेहनत की थी. उन्होंने इस किरदार के साथ न्याय करते हुए गरिमा और उस व्यक्तित्व को अपनाया, जिसने उन्हें रानी पद्मिनी के गुरुर को निभाने में सहायता की. फिल्म ने दीपिका को बुलंदियों पर पहुंचा दिया हालांकि इसके बाद फ़िलहाल उनके साथ में कोई प्रोजेक्ट नहीं है.विशाल भरद्वाज की एक अनाम फिल्म की शूटिंग वह शुरू करने वाली थीं लेकिन उनके को-स्टार इरफ़ान को इंडोक्राइन ट्यूमर होने की वजह से फिल्म लटक गई.

दीपिका इस समय किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहे हैं लेकिन नए प्रोजेक्ट साइन करने में वह कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रही हैं.इसके अलावा वह अपनी फीस भी किसी लिहाज से कम करने के फ़िराक में नहीं हैं.सूत्रों की माने तो दीपिका फिल्म में अपने मेल को-स्टार्स के बराबर ही फीस डिमांड कर रही हैं.इतना ही नहीं,वह फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर अपने मनमुताबिक चेंजेस करने की बात कर रही हैं.इससे एक बात साफ़ है कि दीपिका प्रोजेक्ट्स को लेकर चूजी जरुर हो गई हैं लेकिन वह कोई समझौता करने के मूड में नहीं हैं.

वहीं,पर्सनल फ्रंट पर बात करें तो दीपिका और रणवीर सिंह की शादी की ख़बरें जोरों पर हैं जिसपर हालांकि दोनों ने ही अभी मौहर नहीं लगाई है.रणबीर जोया अख्तर की गली ब्वॉय की शूटिंग पूरी करने के बाद रणवीर ने अब सिंबा की शूटिंग शुरू कर दी है.यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी जिसमें उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी.शादी को लेकर उड़ रही ख़बरों के बीच रणवीर ने एक इंटरव्यू में पिछले दिनों कहा था, “ऑफिशियल होने तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं है. अगर कोई घोषणा है, तो आप मुझे छतों से चिल्लाते हुए सुनेंगे.”

वहीं एक बार दीपिका ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “बेशक शादी मेरे जीवन का एक हिस्सा है. ये एक ऐसी चीज है जो मुझे मेरे लिए चाहिए. लेकिन कब यह होगा, कैसे यह होगा, मुझे लगता है कि यह सिर्फ स्वाभाविक है. मुझे लगता है कि यह जानना महत्वपूर्ण है कि यह कब सही है.”

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive