फिल्म 'विश्वरूपम-2' में कमल हासन के साथ बतौर अभिनेता काम करने के बाद फिल्मकार शेखर कपूर ने उन्हें निर्देशित करने की अपनी इच्छा जाहिर की है. शेखर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'विश्वरूपम-2' के लिए आपको शुभकामनाएं कमल हासन और इतना अजीब अभिनेता होने के बावजूद फिल्म में मुझे बतौर कलाकार शामिल करने के लिए आपका धन्यवाद लेकिन, सेट पर मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा। अगली बार मैं निर्देशित करूंगा और आप अभिनय करेंगे.'
अपने राजनीतिक करियर में व्यस्त चल रहे कमल ने इस पर जवाब दिया, 'धन्यवाद शेखर कपूर. हम करीब 35 सालों से उस फिल्म की योजना बनाते रहे हैं. हमें इसकी रफ्तार तेज करनी होगी या फिर हम सब एक राजनीतिक डॉक्युमेंट्री बना सकते हैं. इस मामले में, फिर मुझे अभिनय बिल्कुल नहीं करना है.'
कमल ने 'विश्वरूपम-2' की कहानी लिखी है और मुख्य नायक की भूमिका करने के साथ ही इसका निर्देशन व निर्माण भी किया है. फिल्म में अभिनेता रॉ एजेंट की भूमिका में हैं. 'विश्वरूपम-2' साल 2013 में आई 'विश्वरूपम' की सीक्वल है। यह पिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी.