बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवनी पर आधारित फिल्म 'संजू' विवादों में फंसती नज़र आ रही है. फिल्म के खिलाफ सेंसर बोर्ड में लिखित शिकायत दी गयी है. आरोप है कि फिल्म संजू में भारतीय जेलों को जानबूझकर बदनाम करने वाला सीन दिखाया गया है. बता दें कि फिल्म संजू में अभिनेता रणवीर कपूर संजय दत्त की भूमिका निभा रहे है.
जानकारी के मुताबिक एक आरटीआई कार्यकर्ता ने संजू के खिलाफ सेंसर बोर्ड में शिकायत दर्ज करवाई है. आरटीआई कार्यकर्ता ने फिल्म में जेल के सीन को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा है कि जानबूझकर भारतीय जेलों को गलत दिखाया जा रहा है और उसे बदनाम करने कि कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि फिल्म संजू में एक जेल का सीन फरमाया गया है जिसमे जेल के शौचालय का पानी कैदियों के बैरक में जाते हुए दिखाया गया है. फिल्म संजू जून महीने के २९ तारीख को फ़िल्मी परदे पर आएगी. इस फिल्म में रणवीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल, जिम सरभ भी नज़र आएंगे.
पढ़ें: ‘संजू’ के लिए रणबीर और संजय दत्त ने स्पेशल डांस नंबर शूट किया
राजकुमार हिरानी की बहुप्रत्याशित फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर 30 मई को रिलीज हो चुका है. इसमें रणबीर कपूर दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की भूमिका में है. फिल्म के टीजर ने पहले ही दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है, इसमें अभिनेता के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है. वहीं राजकुमार हिरानी फिल्म के रिलीज होने तक हर दिन रणबीर का नया लुक शेयर करेंगे. ऐसा उन्होंने ट्वीट कर कहा था.
राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, सोनम कपूर और दीया मिर्जा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियो के सहयोग से विनोद चोपड़ा फिल्म्स और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.