साल 2017 में मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान मराठी फिल्म 'चुंबक' को दिखाया गया था. वहीं इस मौके पर मौजूद अक्षय कुमार का ध्यान इस फिल्म ने अपनी तरफ खींचा. इस फिल्म को संदीप मोदी ने डायरेक्ट किया है, वहीं इसमें आप को लीड रोल में मशहूर राइटर, सिंगर और एक्टर स्वानंद किरकिरे नजर आएंगे. आपको बता दें कि इस फिल्म की पूरी कहानी दोस्ती पर आधारित है. जिसमें आप एक 15 साल के लड़के की दोस्ती उससे उम्र में कहीं ज्यादा बड़े 45 साल के दिमागी रुप से कमजोर आदमी के साथ देखेंगे. इस फिल्म की कहानी से अक्षय कुमार इतने इंप्रेस हुए हैं कि वह इसे प्रेजेंट कर रहगे हैं. इतना ही नहीं हाल ही में अक्षय कुमार को फिल्म के कास्ट से मिलते हुए देखा गया.
https://twitter.com/akshaykumar/status/1006095570119741440
पैडमैन एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने मराठी फिल्मों के लिए अपनी भावना व्यक्त की है. अक्षय कुमार कहते हैं कुछ दिन पहले मैंने यह फिल्म देखी थी जो कि मेरे दिमाग मैं बस गई है. यह बहुत अच्छी फिल्म है. फिल्म देखने के बाद से ही मैं फिल्म की कहानी और उसके किरदारों के बारे में सोच रहा हूं. मैंने अब तक बहुत सारी फिल्में देखी है लेकिन पता नहीं इस फिल्म में क्या है जो मैं दिमाग से नहीं जा रहा. लेकिन अब मैंने यह सोच लिया है कि इस फिल्म को दर्शकों के लिए लेकर आऊंगा और उम्मीद करता हूं कि सभी इसे बहुत इंजॉय करेंगे. बता दे कि यह फिल्म 27 जुलाई 2018 को रिलीज होने वाली है.
आपको बता दें कि बॉलीवुड पिछले कई सालों से रीजनल सिनेमा को अपना पूरा समर्थन देता हुआ नजर आ रहा है. इसका का सबसे बड़ा सबूत है बॉलीवुड के बड़े नामों द्वारा इन फिल्मों को प्रमोट, प्रोड्यूस और उनका ऑफिशियल रीमेक बनाना. तो कुछ इसी तरह अक्षय कुमार भी इस मराठी फिल्म को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं.