By  
on  

अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म 'गोल्‍ड' का पोस्‍टर हुआ जारी

बॉलीवुड के 'ख‍िलाड़ी' अक्षय कुमार एक बार फ‍िर धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. पीरियड ड्रामा फ‍िल्‍म 'गोल्‍ड' का पोस्‍टर रिलीज हो गया है.

अक्षय कुमार ने फ‍िल्‍म का पोस्‍टर ट्विटर पर जारी क‍िया. उन्‍होंने ल‍िखा, 'देश बनता है जब सब देशवास‍ियों की आंखों में एक सपना होता है.'

https://twitter.com/akshaykumar/status/1006745814239252480

पोस्‍टर में कोट पहने हुए अभ‍िनेता अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में त‍िरंगा है पोस्‍टर वाकई प्रभावी है. फरहान अख्तर और रीमा कागती के बैनर तले बन रही यह फिल्म 1948 के समय की कहानी दिखाएगी.. जबकि आज़ाद भारत में लंदन ओलंपिक्स में पहली बार गोल्ड मेडल जीता था. फिल्म में अक्षय कुमार हॉकी कोच की भूमिका में हैं और बंगाली बोलते दिख रहे हैं. फिल्म का निर्देशन रीमा कागती ने किया है.

बता दें, इस फिल्म को बायोपिक माना जा रहा था. लेकिन यह पूरी तरह काल्पनिक है. फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी ने हाल ही में कहा था, गोल्ड बायोपिक नहीं है. यह पूरी तरह से काल्पनिक कहानी है, जो कि 1933-48 के भारत में दर्शाया गया है. उस वक्त देश के हालात कैसे थे. उस वक्त के खिलाड़ी और खेल..और हॉकी पर आधारित है गोल्ड. यह किसी व्यकित विशेष पर नहीं है.

'गोल्ड' लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की पहली बॉलिवुड फिल्म है. इसमें अमित साध भी मुख्य भूमिका में हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive