By  
on  

सलमान खान को जान से मारने की साजिश मामला: बढ़ाई गई सुरक्षा, अलर्ट जारी

सलमान खान की हत्या की प्लानिंग करने वाले गैंगस्टर संपत नेहरा को हाल ही में हरि‍याणा पुलिस ने गिरफ्तार किया. संपत की गिरफ्तारी से कई चौंका देने वाली बातें सामने आई हैं जिसके बाद से ही सलमान के चाहनेवालों के बीच टेंशन भरा माहौल है. दरअसल, बिश्नोई गैंग सलमान खान की हत्या करना चाहता है और इसके लिए उन्होंने पहले से धमकी दी हुई है.

गैंगस्टर संपत नेहरा के कुछ साथी अभी मुंबई में ही हैं. ये खुलासा संपत से पूछताछ में हुआ है. इस संबंध में हरियाणा पुलिस ने मुंबई पुलिस को अलर्ट जारी किया है.

इसी के चलते मुंबई पुलिस भी अब सलमान को कड़ी सुरक्षा मुहैया करा रही है. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने सलमान खान की ओवरऑल सिक्यूरिटी को बढ़ा दिया है. सलमान के अपार्टमेंट के पास पुलिस हर वक्त तैनात रहेगी ताकि राजस्थान से किसी भी तरह की संदिग्ध हलचल यहां न हो सके.”

आपको बता दें कि जनवरी, 2018 में बिश्नोई समाज के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को लेकर सरेआम धमकी दी थी कि अगर वो काला हिरण शिकार मामले से बच भी गए तो भी वो खुद उनकी हत्या कर देगा.

मई में गैलिक्सी अपार्टमेंट और सेट पर की रेकी
संपत नेहरा ख़ुलासा किया की इसी साल मई महीने में सलमान के घर की रैकी करने के लिए गया था। वो और उसके साथी सलमान का फैन बनकर क़रीब जाने की कोशिश कर रहा था ताकि मौक़ा पाते ही वो सलमान की हत्या की कर सके। एक बार उनलोगों ने तय किया की जब सलमान अपने घर की बालकनी पर खड़े होकर अपने फैन से मिलते हैं तब साइलेंसर लगाकर गाड़ी के अंदर से उनपर हमला करेंगे। लेकिन वहाँ पुलिस की मौजूदगी और फ़ैन्स की भीड़ देखकर वो रुक गए।

सलमान की फ़िल्म बनाई
संपत के मुताबिक़ उन लोगों ने ये पता लगाने की सलमान और फैन्स के बीच कितना फासला है. ये पता लगाने के लिए फ़िल्म तैयार की ताकि वो ये तय कर सकें की हमले में किस हथियार से गोली दागी जा सकती है. इससे पहले की संपत नेहरा अपने इस मंसूबे में कामयाब हो पाता, उससे पहले ही एसटीएफ की टीम ने उसे हैदराबाद में धरदबोचा। ग़ौरतलब है कि पहले चिंकारा मामले से नाराज़ होकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्‍नोई ने सलमान को धमकी दी थी. एक बार तो उसके गुर्गे हथियार लेकर सेट पर भी घुस गए थे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive