By  
on  

दीप‍िका पादुकोण की बिल्‍डिंग में लगी आग, ट्वीट कर एक्‍ट्रेस ने दी अपनी खैरियत की खबर

मुंबई के वर्ली इलाके की एक पॉश इमारत की दो मंज़िल आग की चपेट में आ गयी है. वर्ली के प्रभादेवी इलाके की रेज़िडेंशल बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के काम जारी है. इस बिल्‍डिंग में दीपिका पादुकोण का घर है. इस बिल्डिंग में दीपिका का घर 24वें फ्लोर पर है जबकि आग बिल्डिंग के 32वें माले पर लगी है.

आग खबर के बाद दीपिका पादुकोण ने ट्वीट किया, 'मैं सुरक्ष‍ित हूं. आप सबका शुक्रिया, उन लोगों के ल‍िए प्रार्थना कीज‍िए जो अपनी जान खतरे में डाल कर आग से लड़ रहे हैं.'

https://twitter.com/deepikapadukone/status/1006859838440267776

 

आपको बता दें कि इमारत की 33 वीं मंज़िल पर दोपहर 2 बजकर 16 मिनट पर आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को मिली. मौके पर 5 फायर ब्रिगेड मौजूद हैं और आग बुझाने का काम अब भी जारी है.

https://twitter.com/ANI/status/1006841913851301888

आग लगने के बाद से अभी तक करीब 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. प्राधिकरण ने आग को 'लेवल-3' के स्तर का बताया है. आग बुझाने के लिए 6 फायर इंजन और 2 वाटर टैंकर मौके पर पहुंच गए हैं.

दीपिका पादुकोण की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

दीपिका ने ये 2010 में 16 करोड़ रुपये में ये फ्लैट खरीदा था. विनीता चैतन्य ने उनके घर की साज-सज्जा की थी. ये अपार्टमेंट सिद्धिविनायक मंदिर के नजदीक है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive