By  
on  

सलमान खान की 'रेस 3' को मिल रहा एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स

सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस 3′ को जल्‍द ही फैन्स स‍िनेमाघरों में देख पाएंगे. ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही ईद फिल्म का दर्शक इस फ‍िल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.यही वजह है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जमकर हो रही है.इसकी एडवांस बुकिंग पिछले तीन दिनों से जारी है और इसपर फैन्स का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.दिल्ली में एडवांस बुकिंग के तीसरे दिन तकरीबन 20 लाख रू. की एडवांस बुकिंग की गई.इतना ही नहीं फिल्म की उत्तर प्रदेश में भी जबरदस्त डिमांड है.इसके अलावा नागपुर,रायपुर,बिलासपुर जबलपुर और कोरबा में भी जमकर बुकिंग पहले से की जा रही है.एक डिस्ट्रीब्यूटर के मुताबिक,छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी एडवांस बुकिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है.

गौरतलब है क‍ि ‘रेस 3’ में सलमान ग्रे शेड भूमिका में होंगे. अब तक नेगेटिव किरदार से दूर सलमान का इस फिल्म में अलग अंदाज सामने आएगा. इसके लिए उन्होंने अपना वजन भी कम कर लिया है. मसल्स और टोंड बॉडी वाले सलमान फिल्म के लिए लीन लुक अपना रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म पिछली फिल्म ‘रेस 2’ का सीक्वल नहीं होगी. इसकी कहानी पिछली दो फिल्मों से जुदा होगी. पहले सलमान खान का रोल ऋतिक रोशन को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. रेमो डिसूजा निर्देशित ‘रेस-3’ 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘रेस 3’ के सेटेलाइट राइट्स 130 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं. जिसके बाद सलमान की यह फिल्म इंडस्ट्री की पहली फिल्म बन गई जिसके सेटेलाइट राइट्स इतनी बड़ी रकम पर बिके हों. इससे पहले आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के नाम यह रिकॉर्ड था.

डीएनए के मुताबिक ‘रेस 3’ के राइट्स 130 करोड़ में बेचे गए हैं. दरअसल, आमिर की फिल्म के सेटेलाइट राइट्स 75 करोड़ के बिके थे, जिसके बाद अब सलमान की इस फिल्म के राइट्स 130 करोड़ के बेचे गए हैं. हालांकि, अब तक भी फिल्ममेकर्स द्वारा इस पर कोई खुलासा नहीं हुआ.गौरतलब है कि इसके साथ ही फिल्म ने अपनी लागत का खर्चा पूरा कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के निर्माण में लगभग 130 करोड़ का ही खर्चा किया गया है और फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपनी लागत निकाल ली है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive