By  
on  

कुपोषण के खिलाफ कैंपेन को सपोर्ट करेंगे BIG B लेकिन इस शर्त के साथ

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जल्द ही कुपोषण के खिलाफ एक कैंपेन में नज़र आएंगे लेकिन एक शर्त के साथ. जी हां, अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि बिग बी जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर हॉर्लिक्स मिशन के लिए बतौर ब्रैंड एम्बैसडर कंट्रीब्यूट करेंगे. हालांकि, अब अमिताभ बच्चन ने इस अभियान को लेकर एक शर्त जोड़ दी है. शर्त के अनुसार अमिताभ इस जागरूकता अभियान से जुड़ेंगे ज़रूर लेकिन किसी ब्रांड को एंडोर्स नहीं करेंगे.

बता दें कि, शिशु मृत्य दर और कुपोषण पर केंद्रित इस अभियान से जुड़ने के लिए अमिताभ को एक लीडिंग मीडिया ब्रांड ने भी कन्विंस किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ ने इस कैंपेन से जुड़े हर पहलु पर बारीकि से खुद रिसर्च की थी जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि वह अभियान का हिस्सा तो ज़रूर बनेंगे लेकिन इस अभियान से जुड़ी ब्रांड 'हॉर्लिक्स' से दूर रहेंगे.

ट्वीट से दी थी जानकारी

इससे पहले 31 मई को किए एक ट्वीट के जरिए अमिताभ बच्चन ने इस अभियान से जुड़ने की जानकारी दी थी. अपने इस ट्वीट में बिग बी ने लिखा था कि, 'मैं कुपोषण से लड़ने के लिए सबसे बड़े आंदोलन में शामिल होने के लिए पहला कदम उठा रहा हूं।' अपने इस ट्वीट में अमिताभ नें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को भी टैग किया था.

https://twitter.com/SrBachchan/status/1002028925080358913

कुपोषण से पीड़ित बच्चों पर रहेगा पूरा फोकस

भारत में कुपोषण से पीड़ित बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा है. खुद अमिताभ ने अपने एक ट्वीट में इस बात का जिक्र करते हुए लिखा था कि दुनिया भर में कुपोषित बच्चों में से 50 प्रतिशत सिर्फ भारत में हैं.इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को बच्चों में व्याप्त इस कुपोषण के प्रति जागरूक करना है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive