By  
on  

'संजू' में मान्यता दत्त का किरदार निभा रही दिया को ऐसे मिला संजय दत्त की पत्नी का रोल

संजय दत्त के कॉन्ट्रोवर्शियल जीवन पर आधारित फिल्म 'संजू' की रिलीज में बस कुछ दिन ही रह गए हैं. रिलीज से पहले फिल्म में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभा रही दिया मिर्ज़ा ने मीडिया से बात की. दिया ने बताया कि कैसे उन्हें राजकुमार हिरानी ने उन्हें मान्यता के किरदार के लिए चुना और इसके लिए दिया को अपना वेकेशन कैंसिल करना पड़ा. पेश है बातचीत के कुछ खास अंश.

विवादों में फंसी फिल्म ‘संजू’, सेंसर बोर्ड में की गई फिल्म के खिलाफ शिकायत

सवाल- काफी समय बाद आप बड़े पर्दे पर नजर आ रही हैं टी कैसा लग रहा हैं?
जवाब- मैं बहुत एक्ससाइटेड हूं. मैं 18 साल की थी जब फिल्मों में काम करना शुरू किया और जब मैं 26 साल की थी तब मैंने फिल्मों को प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया. फिल्मों को प्रोड्यूस करने के दौरान मैंने देखा कि क्राफ्ट्स को लेकर मैं कितनी पेशनेट हूं. जब संजू के लिए राजू सर ने मुझे कॉल किया तब मैं छुट्टियों पर जा रही थीं. उन्होंने मुझे कहा कि स्क्रिप्ट सुनने के लिए तुम्हे ऑफिस आना होगा तो मैंने उनसे कहा कि क्या मैं अपनी छुट्टियां कैंसिल कर दूं. उन्होंने कहा शायद से तुम्हे करना पड़े क्यूंकि स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद जितना जल्दी तुम फिल्म के लिए हां कहोगी, हम लुक टेस्ट करेंगे और अगले हफ्ते से शूटिंग शुरू करेंगे.

रणबीर कपूर की ‘संजू’ का गाना ‘कर हर मैदान फतेह’ हुआ रिलीज

सवाल- लुक टेस्ट आपका कैसे हुआ था?
जवाब- मैं आपको एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग बात बताती हूं. जब राजू सर ने मुझे लगे रह मुन्ना भाई नरेट की थीं, मैं इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं जिसने उन्हें तुरंत हां नहीं कहा था. मैंने उनसे कहा कि मैं घर जाकर सोचूंगी, उसके बाद आपको बताउंगी. वो थोड़े चौंक गए थें क्यूंकि हर किसी ने फिल्म के लिए उन्हें तुरंत हां कह दी थीं, लेकिन मैं उन्हें छेड़ रही थीं. मैं बीएस उस मौके का फायदा उठा रही थीं (हंसते हुए). दूसरी सुबह मैंने उन्हें फोन कर कहा कि मैं यह फिल्म कर रही हूं और वो बहुत खुश थें. 'संजू' की स्क्रिप्ट जब उन्होंने मुझे नरेट की तो तुरंत हां कर दी उन्होंने मुझसे कहा कि तुम श्योर हो? मैंने कहा हां, लेकिन एक बार लुक टेस्ट कर लेते हैं. क्यूंकि मेरे लिए यह बहुत जरुरी हैं कि मैं किरदार की तरह दिखूं.

सवाल- मान्यता के किरदार के लिए आप ने कोई स्टडी की या आप उनके साथ बातचीत की? 
जवाब- सबकुछ राजू सर अभिजात सर की राइटिंग पर डिपेंड था. मैंने मान्यता के कुछ इंटरव्यूज पढ़े थें और उनके कुछ वीडियो भी देखें थें.
फिल्म में मैं खुद हूं ही नहीं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive