प्रियंका चोपड़ा ‘क्वांटिको – द ब्लड ऑफ रोमियो’ शो में एलेक्स पैरिश का किरदार निभा रही हैं, जो एफबीआई एजेंट है. आपको बता दें कि प्रियंका के इस शो का एपिसोड 1जून को दिखाया गया था. जिसकी वजह से प्रियंका परेशानी में पड़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, इस एपिसोड में दिखाया गया कि भारत-पाक में शांति वार्ता होने जा रही है. इससे पहले न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में परमाणु आतंकी हमले की साजिश का पता चलता है. इस हमले के शक में एक शख्स को पकड़ा जाता है. इस शख्स के पास से रुद्राक्ष की माला होती है, जिसके बाद प्रियंका कहती हैं कि इंडियन नेशनलिस्ट हैं जो हमले के जरिये पाकिस्तान को बदनाम करना चाहते हैं. इसके बाद से ही प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं.
शादी में हाथों में हाथ डाले साथ नजर आए प्रियंका और निक
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने एपिसोड को लेकर हो रहे बवाल के बारे में सफाई देते हुए ट्वीट कर लिखा था कि वह खुद को "प्राउड इंडियन" मानती हैं और लिखा था कि वह बेहद दुखी थीं कि इस से लोगों की भावनाओं को चोट लगी है. वहीं हाल ही में हुए इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एंड एकेडमी में कल रात एक्टर वरुण धवन, बॉबी देओल, कृति सेनन और आयुष्मान खुराना प्रियंका चोपड़ा के शो क्वांटिको कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा एक सवाल यह पूछा गया कि अपने किरदार में एक्टर की कितनी भागीदारी होती है?
इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर आयुष्मान खुराना ने कहा, "जब आप एक किरदार निभाते हैं, तब आपका सिर्फ एक विचार होता है और उसमे कुछ भी सही या फिर गलत नहीं होता. एक्टिंग करते वक्त आप सिर्फ एक स्क्रिप्ट को फिल्लो करते हैं, एक निदेशक और यह आपकी पहली ज़िम्मेदारी है ... वहां सभी तरह के राय होते हैं. आप अगर एक तरफ जाते हैं तो आपको लोगों की प्रतिक्रिया झेलनी पड़ेगी. आप उस से बाख नहीं सकते."
प्रियंका चोपड़ा ने पिता की 5वीं पुण्यतिथि पर वीडियो शेयर कर लिखा इमोशनल मेसेज
इस जवाब देने के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए वरुण धवन कहते हैं कि "इसे खत्म करने के लिए, प्रियंका चोपड़ा ने पूरे देश को बहुत गर्व महसूस करवाया है और हम उनके साथ खड़े हैं. कुछ और नहीं है."