रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'संजू' संजय दत्त की बायोपिक हैं जिसमे दिया मिर्जा उनकी पत्नी मान्यता दत्त की की भूमिका में नजर आएंगी. आपको बता दें कि लंबे समय के बाद दिया मिर्जा सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. वहीं हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने संजू का एक पोस्टर ट्वीट किया था, जिसमें आप मान्यता यानी कि दिया मिर्जा की झलक देख सकते हैं. राजकुमार हिरानी ने इस पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा था कि "ऐसा कोई जो संजू के अच्छे और बुरे वक्त में उनके साथ था."
https://www.instagram.com/p/Bjtyv6bHRPQ/?hl=en&taken-by=diamirzaofficial
‘संजू’ में मान्यता दत्त के किरदार में दिया मिर्जा का पोस्टर जारी
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जब दिया मिर्जा से पूछा गया कि मान्यता दत्त का किरदार ऑनस्क्रीन निभाना उनके लिए कितना मुश्किल था और क्या उन्हें उनके बारे में बताया गया था, क्योंकि 2008 में संजय दत्त से शादी करने से पहले से ही मान्यता प्रेस में एक ज्ञात व्यक्ति थीं. जिसके जवाब में दिया ने कहा, "सार्वजनिक रूप से सभी के बारे में कुछ ना कुछ पूर्वकल्पनाएं हैं, लेकिन जब तक आप उस व्यक्ति को नहीं जानते, तब तक आप नहीं कह सकते कि वह व्यक्ति क्या करता है. सार्वजनिक क्षेत्र में भी, एक निर्विवाद वास्तविकता रही है कि वह (मानयाता) एक मजबूत महिला हैं, जो संजय के साथ उनके हर कठिन समय पर खड़ी थी. दिया मिर्ज़ा ने इस बात पर जोर दिया है कि मान्यता ने उनके बच्चों को अकेले पाला है. दिया आगे कहती हैं, "मान्यता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है क्योंकि उन्होंने संजय दत्त के जेल जाने के बाद भी अपनी जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरह से निभाई है.
https://www.instagram.com/p/Bj_czEKnRBe/?hl=en&taken-by=diamirzaofficial
‘संजू’ में मान्यता दत्त का किरदार निभा रही दिया को ऐसे मिला संजय दत्त...
दिया मिर्ज़ा ने अपने लुक टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा, " मैं आपको एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग बात बताती हूं. जब राजू सर ने मुझे लगे रह मुन्ना भाई नरेट की थीं, मैं इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं जिसने उन्हें तुरंत हां नहीं कहा था. मैंने उनसे कहा कि मैं घर जाकर सोचूंगी, उसके बाद आपको बताउंगी. वो थोड़े चौंक गए थें क्यूंकि हर किसी ने फिल्म के लिए उन्हें तुरंत हां कह दी थीं, लेकिन मैं उन्हें छेड़ रही थीं. मैं बीएस उस मौके का फायदा उठा रही थीं (हंसते हुए). दूसरी सुबह मैंने उन्हें फोन कर कहा कि मैं यह फिल्म कर रही हूं और वो बहुत खुश थें. ‘संजू’ की स्क्रिप्ट जब उन्होंने मुझे नरेट की तो तुरंत हां कर दी उन्होंने मुझसे कहा कि तुम श्योर हो? मैंने कहा हां, लेकिन एक बार लुक टेस्ट कर लेते हैं. क्यूंकि मेरे लिए यह बहुत जरुरी हैं कि मैं किरदार की तरह दिखूं."