By  
on  

अमिताभ बच्चन ने शहीद जवानों और किसानों के लिए डोनेट की बड़ी रकम

महानायक अमिताभ बच्चन को यूं ही बॉलीवुड का बेताज बादशाह नहीं कहा जाता. अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले बिग बी असल ज़िन्दगी में भी उतने ही नेक दिल इंसान हैं. खबर है कि अमिताभ बच्चन देश के शहीद जवानों और किसानों की मदद के लिए आगे आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बी ने इसके लिए एक बड़ी अमाउंट डोनेट भी की है.

शहीद सैनिकों की पत्नियों और कर्ज के बोझ तले दबे किसानों के परिजनों की सहायता के लिए अमिताभ ने एक-एक करोड़ की धनराशी डोनेट की है.यही नहीं, बिग बी ने बकायदा एक टीम भी बनाई है जिसका मुख्य काम ऐसी संस्थाओं को सर्च करना है जिनके माध्यम से ज़रुरतमंदों तक यह मदद पहुंचाई जा सके.
सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं बिग बी

इससे पहले भी अमिताभ बच्चन समय-समय पर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं. फिर बात चाहे, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ आन्दोलन, पोलियो उन्मूलन और टीबी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की ही क्यों ना हो.

विदर्भ के किसानों की भी कर चुके हैं मदद

बिग बी इससे पहले सूखाग्रस्त विदर्भ और आंध्रप्रदेश में भी किसानों की मदद कर चुके हैं. बताया जाता है कि अमिताभ ने खुद इन किसानों को आर्थिक मदद दी थी जिसकी बदौलत यह किसान अपने लोन का पैसा चुका पाए थे.

कुपोषण के खिलाफ भी करेंगे झंडा बुलंद

बताते चलें कि, अभी हाल ही में खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन, बच्चों में व्याप्त कुपोषण के खिलाफ एक जागरूकता अभियान का भी हिस्सा बनेंगे. खुद अमिताभ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive