सुपरस्टार रजनीकांत की उम्र बढ़ रही है लेकिन काम की स्पीड़ जारी है. अब फिल्म 'काला' की रिलीज के बाद वो उत्तराखंड में कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अब खबरों के मुताबिक उन्होंने एआर मुरुगदौस से मिलकर नई फिल्म पर बात की है.
खबरों की मानें तो रजनीकांत को फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी है और वो कार्तिक सुब्बाराज की शूटिंग खत्म करने के बाद इसकी शूटिंग शुरू कर सकते हैं. कार्तिक सुब्बाराज में रजनीकांत के अलावा विजय सेतुपथी भी अहम रोल में हैं. फिल्म में वो निगेटिव किरदार में नजर आ सकते हैं. एआर मुरुगदौस की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में गजनी और हॉलीडे जैसी फिल्में बनाई हैं. फिलहाल वो विजय के साथ तलापथी 62 की शूटिंग कर रहे हैं.
रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ का फिल्म रिव्यू
काला मुंबई की पृष्ठभूमि में एक गैंगस्टर ड्रामा है. फिल्म में रजनीकांत ने डॉन की भूमिका निभाई है, जो तमिलनाडु से भाग कर मुंबई आए ऐसे आदमी की कहानी है जो धारावी इलाके में अपना सिक्का चलाता है. ये रजनीकांत की 164वीं फिल्म है. फिल्म में नाना पाटेकर की अहम् भूमिका है. उनके अलावा हुमा कुरैशी,अंजलि पाटिल, प्रकाश राज और पंकज त्रिपाठी भी नज़र आएंगे. ईश्वरी राव ने रजनीकांत की पत्नी का रोल निभाया है.
रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ पर कानूनी विवाद, मांगा 101 करोड़ रुपये हर्जाना
बताया जाता है कि करीब 140 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म को अब तक थियेट्रिकल और म्युज़िक राइट्स से 230 करोड़ की कमाई हो चुकी है. इनमें से फिल्म को तमिलनाडु से 70 करोड़, आंध्र प्रदेश से 33 करोड़ और केरल से 10 करोड़ रूपये थियेट्रिकल राइट्स के रूप में मिल चुके हैं. ओवरसीज राइट्स को 45 करोड़ रूपये में बेचा जा चुका है. रजनीकांत की पिछली तीन फिल्मों कबाली, इंधीरन/रोबोट और शिवाजी द बॉस ने 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था. कबाली के हिंदी वर्जन को 38 करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला था.