अक्षय कुमार और मौनी रॉय की मोस्ट अवेटेड फिल्म गोल्ड का आज नया टीज़र रिलीज़ किया गया है. आपको बता दें कि इस अक्षय की फिल्म 'गोल्ड' को इस इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रिलीज होने वाली है. वहीं यह फिल्म हमें पुराने समय में वापस लेकर जाएगी जहां हम देशभक्ति की भावना अपने दिल में महसूस करेंगे. और इस फिल्म को देख हम यह महसूस कर पाएंगे कि अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान भारतीयों को कैसा महसूस होता था. वहीं इस टीज़र के आउट होने के बाद इसके लिए बहुत सारे ट्वीट भी किए गए हैं.
https://twitter.com/akshaykumar/status/1007610384570814464
https://twitter.com/FarOutAkhtar/status/1007608919563296768
https://twitter.com/ritesh_sid/status/1007609004569157632
अक्षय कुमार की गोल्ड का टीज़र देख आपके दिल में भी देशभक्ति की लौ जलने लगेगी. आपको बता दें कि टीज़र की शुरुआत में लिखा हुआ आता है, कृपया राष्ट्रीय गान के लिए खड़े हो जाएं और कुछ सेकंड के बाद ब्रिटिश गवर्नमेंट का झंडा हमें देखने मिलता है. आप उसके साथ उनके राष्ट्रीय गान को पीछे से सुन सकते हैं. जिसके तुरंत बाद लिख कर आता है, " आपको क्या लगता है ? 200 सालों तक हम अंग्रेजी राष्ट्रीय गान के लिए खड़े होते रहे, जब तक एक अकेले आदमी के ख्वाब ने अंग्रेजों को हमारे राष्ट्रीय गान के लिए खड़े होने पर मजबूर कर दिया. आपको बता दें कि फिल्म के कुछ कुछ सीन्स के बीच यह सारी लाइने एक-एक कर के हिंदी, इंग्लिश और उर्दू में लिख कर आपको आते दिखेंगे.
https://twitter.com/ashchanchlani/status/1007607808538243072
https://twitter.com/girishjohar/status/1007334186527739904
https://twitter.com/SumitkadeI/status/1007528012768632832
जैसे की आज रेस 3 रिलीज़ हुई और भाईजान यानी के सलमान खान को देखने के लिए उनके लाखों फैन सिनेमाघरों के तरफ गए. जहां इन फैन्स का एक अलग तरह से स्वागत किया गया. गोल्ड के निर्माताओं आज की पीढ़ी को यह महसूस करना चाहते हैं कि उस वक्त में भारतीयों को राष्ट्रीय गान के लिए खड़ा होकर कैसे महसूस होता था. लेकिन इसमें ट्विस्ट यह होता था कि तब भारतीय राष्ट्र गान की जगह सभी को ब्रिटिश राष्ट्र गान के लिए खड़ा होना पड़ता था. और इस तरह से गोल्ड फिल्म के मेकर्स ने अपनी फिल्म के लिए मार्केटिंग कैंपेन भी शुरू कर दिया है. वहीं इस ट्रेलर के सामने आने के बाद सभी ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं.