संजय दत्त की बायोपिक संजू का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसके ट्रेलर में आप संजय दत्त के जीवन के हर एक संघर्ष की एक-एक झलक देख सकते हैं. वहीं इसके ट्रेलर रिलीज़ के बाद फिल्म को देखने के लिए संजय दत्त से लेकर रणबीर कपूर तक के सभी फैन्स बेहद उत्साहित हैं. वहीं आज हुए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं.
रणबीर कपूर ने बताया कि उन्हें उस समय बहुत डर लगा था जब संजय दत्त के सामने वह उनके किरदार की शूटिंग कर रहे थे. रणबीर कपूर कहते हैं कि "फिल्म का पहला सीन्स था जब संजय दत्त आए थे. वह मोनिटर के पीछे बैठ कर 60 साल के अपने किरदार को देख कर हंस रहे थे. और जब वह वहां बैठे थे तब मैं उन्हें घूर कर देखे जा रहा था कि आखिर वह कैसे हंस रहे हैं, उनका हाथ कैसे वह हिला रहे हैं और मोनिटर की तरफ देखने का उनका तरीका कैसा है. तो मैं इतना घूस गया था संजय दत्त के किरदार में कि मैं जभी भी उनसे मिलता था तब मैं सिर्फ उन्हें नोटिस किया करता था. उन्हें देख कर फ़ोन पर अक्सर पॉइंट्स बनाया करता था. इस बात पर हंसते हैं और ऐसे हंसते हैं. उनकी गर्दन ऐसे निचे जाती है. तो आप समझ सकते हैं कि मुझे उनको लेकर एक ऑब्सेशन जैसा हो गया था."
आपको बता दें कि फ़िल्म में रणबीर और संजय एक आइटम नंबर करने वाले है. इस तरह से आने बायोपिक में संजय खुद झूमते हुए नजर आएंगे. तो हुई न ये बड़ी बात. इसकी शूटिंग 31 मई से शुरू होने वाली है. रियल लाइफ संजय दत्त अपनी बायोपिक में रील लाइफ संजय यानी रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. दरअसल, संजय दत्त ने अपनी फिल्म तोरबाज की एक महीने लम्बी शूटिंग पूरी कर ली है. वहीं मुंबई लौटने के बाद महबूब स्टूडियो में रील लाइफ संजय यानी रणबीर के साथ रियल संजय डांस करते नजर आएंगे.
राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, सोनम कपूर और दीया मिर्जा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियो के सहयोग से विनोद चोपड़ा फिल्म्स और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.