By  
on  

एक साथ रिलीज़ नहीं होंगी 'स्त्री' और 'बत्ती गुल मीटर चालू', इस वजह से लिया गया फैसला

बॉलीवुड में इन दिनों फिल्मों के बॉक्सऑफिस पर क्लैश होने का ट्रेंड बन गया है.आए दिन किसी न किसी फिल्म की रिलीज़ डेट टकराती है और फिर रिलीज़ पर कशमकश रहती है.ताजा मामला श्रद्धा कपूर का है जिनकी अपकमिंग दो फिल्में एक ही डेट पर रिलीज़ होने की स्थिति बन रही थी हालांकि इस कंडीशन को अब संभाल लिया गया है.दरअसल,श्रद्धा इन दिनों 'स्त्री' और 'बत्ती गुल और मीटर चालू' की शूटिंग में व्यस्त हैं.दोनों की रिलीज़ डेट 31 अगस्त,2018 होने की ख़बरें आ रही थीं लेकिन फिल्ममेकर्स को लगा कि चूकिं दोनों में श्रद्धा ही मेन लीड में हैं तो दोनों फिल्मों के लिए एक ही दिन रिलीज़ होना सही नहीं होगा.

इसी वजह से बत्ती गुल और मीटर चालू के एक्टर्स ने फिल्म की रिलीज़ आगे बढ़ाने का मन बनाया है.सूत्रों के मुताबिक,एक ही एक्टर की दो फिल्में सेम डेट पर रिलीज़ करना कोई समझदारी नहीं इसलिए स्त्री को 31 अगस्त,2018 और बत्ती गुल मीटर चालू को कुछ हफ़्तों बाद सितंबर में रिलीज़ किया जाएगा.फिल्म की रिलीज़ डेट निर्माताओं द्वारा कुछ दिनों में अनाउंस की जाएगी.बता दें कि स्त्री में श्रद्धा के अलावा राजकुमार राव,पंकज त्रिपाठी,अपारशक्ति खुराना और विजय राज मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.

stree

फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं.यह एक हॉरर फिल्म लगती है जिसकी शूटिंग भोपाल,मध्य प्रदेश के पास के एक छोटे से इलाके चंदेरी में की गई है.फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन और मेडोक फिल्म्स हैं.वहीं,बत्ती गुल मीटर चालू में श्रद्धा के अलावा शाहिद कपूर नजर आएंगे. ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में शाहिद कपूर एक ऐसे युवक की भूमिका निभा रहे हैं जो बिजली विभाग में हो रहे घोटाले के खिलाफ लड़ाई लड़ता हैं. फिल्म में शाहिद अपनी उम्र से 16 साल छोटे युवक का किरदार निभाएंगे. शाहिद और श्रद्धा कपूर के साथ- साथ फिल्म में यामी गौतम भी हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive