रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' के ट्रेलर से लेकर गाने तक फैन्स के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि पिछले कुछ दिनों से यह सभी ट्रेंड तक कर रहे हैं. वहीं बात करें फिल्म की तो वह अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है और उसके पहले ही इसे एक ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है. वहीं संजय दत्त के किरदार को निभाने के लिए रणबीर कपूर खूब सारी तारीफें बटोर रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी का मानना है कि रणबीर से बेहतर संजय के किरादर को कोई नहीं कर सकता था. हाला की इस पर सलमान खान का कुछ और कहना था. रेस 3 के एक्टर सलमान यह बात जानने के लिए उत्सुक थे कि क्यों संजय अपने जीवन के पिछले 7-8 सालों को सिल्वर स्क्रीन पर खुद लेकर नहीं आ रहे. सलमान के मुताबिक अगर उन्होंने यह फिल्म की होती तो वह रणबीर से अच्छा अपने किरादर को निभा सकते थे.
वहीं अपनी फिल्म को प्रमोट करते हुए रणबीर ने मीडिया से बात की और उन्होंने कहा, "ऐसा कभी नहीं हुआ है कि कभी किसी शख्स ने अपने ही बायोपिक में खुद ऑन-स्क्रीन कम किया हो. ऐसा करना किरदार के असर को कम कर देता है. मुझे पता है मेरी तुलना संजय दत्त के साथ की जाएगी और इसी लिए मैंने इस किरदार के लिए खूब मेहनत की है." आगे रणबीर कहते हैं, "चाहे लोग मुझे 40 साल के संजय दत्त के किरदार में देखेंगे या फिर 20 साल के, मैं चाहता हूँ कि उन्हें ऐसा अनुभव हो की वह एक कलाकार को उनका किरादर निभाते हुए देख रहे हैं. यह सच है कि मैं दूसरा संजय दत्त नहीं बन सकता.
फिलहाल की बात करे तो रणबीर ने कल ही #AskRanbir चैट ट्विटर पर किया. जहां उन्होंने अपने बहुत सारे फैन्स से बात करते हुए उनके सवालों का जवाब दिया. रणबीर कपूर यह बात मान चुके हैं कि जवान संजय दत्त के किरादर को निभाना ज्यादा मुश्किल था.
आपको बता दें कि रणबीर कपूर की संजू 29 जून 2018 को रिलीज होने वाली है. इसके बाद रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रम्हास्त्र की तैयारी में लगने वाले हैं. वहीं रणबीर को संजय दत्त की आने वाली फिल्म शमशेरा में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा.