By  
on  

अनुष्का की सपोर्ट में फिर उतरे विराट, वीडियो का मजाक उड़ाने वालों को लिया आड़े हाथ

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली एक दूसरे के साथ बहुत मजबूत रिश्ता शेयर करते हैं. दोनों ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट करने के बाद पिछले साल के अंत में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. आपको बता दें कि अक्सर अनुष्का अपने पति विराट और विराट उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करते हुए दीखते हैं. ऐसे में एक बार फिर विराट अपनी पत्नी को एक खास वजह से सपोर्ट कर रहे हैं.

दरअसल हम बात कर रहे हैं हाल ही में अनुष्का शर्मा की हुई वायरल वीडियो की. जिसमे वह एक शख्स को बीच सड़क के गंदगी फैलाने के लिए फटकार लगाती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि वह शख्स महेंगे कार में बैठा हुआ था और उसने अंदर से एक प्लास्टिक की बोतल बाहर फेकी जिसके लिए अनुष्का ने उसे टोका.

https://www.instagram.com/p/BkFZHATAQkA/?taken-by=virat.kohli

वहीं इस वीडियो को अनुष्का के साथ बैठे उनके पति विराट कोहली ने बनाया था और उन्होंने इस ट्वीटर पर पोस्ट कर यह लिखा था कि, "इन लोगों को देखा रस्ते पर कचड़ा फेकते हुए जिन्हें इसके लिए टोका गया. महेंगे कार में घूमते हैं लेकिन दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते. क्या यही लोग देश को साफ रखेंगे ? एक दम सही! अगर आप ऐसा कुछ गलत होते हुए देखते हैं , तो आप भी कुछ ऐसा ही करिए और और जागरूकता फैलाएं."

विराट कोहली के इस वीडियो शेयर करने के बाद उनके फैन्स के अलावा ट्रोलर्स ने भी इस मुद्दे को लेकर ट्रोल करने में कोई कसार नहीं छोड़ी.

वहीं शेयर किए वीडियो का कई जगह मीम भी देखा गया जिसका जवाब विराट कोहली ने ट्विट कर लिखा, "बहुत सारे लोग हैं जो ऐसा करने का साहस नहीं रखते और वह इसे मजाक समझ रहे हैं. आज कल लोगों के लिए हर चीज मीम बन गयी है. शर्म आनी चाहिए."

वहीं अब वीडियो में कचड़ा फैला रहे शख्स की मां ने भी विराट और अनुष्का को आड़े हाथों लिया है. 'आपकी हिम्मत कैसे हुई किसी के इमेज, मनोबल या किसी की प्रतिष्ठा को इस तरह से रौंदने की और सबके सामने लोगों उसे नफरत के तौर पर पेश करने की? सिर्फ यह साबित करने के लिए आप खुद कितने अच्छे लोग हो और अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए...ऐसा करने की हिम्मत कैसे की?'

आगे वह लिखती हैं, "यदि आप दोनों को वाकई साफ-सफाई की चिंता है तो आपलोग अपनी सड़क पर मौजूद कूड़े लिए ऐक्टिव होकर काम करें...आप आवाज म्यूनिसिपल अधिकारियों के सामने उठाएं ताकि वे कम से कम वहां कुछ करें जहां आप रहते हैं, यह शुरू करें यदि आपने नहीं किया है तो। इस तरह के विडियो से झूठी वाहवाही बटोरकर लोगों को बेवकूफ न बनाएं."

https://www.instagram.com/p/BkGNa-jA_hS/?utm_source=ig_embed

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive