By  
on  

'कलंक' के सेट पर घायल हुई आलिया भट्ट

आलिया भट्ट को एक बार फिर चोट लग गई हैं. इस बार उन्हें यह चोट 'कलंक' के सेट पर लगी. दरअसल, आलिया एक दिन का भी ब्रेक लिए बिना फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. वह अपनी इंस्टा स्टोरी पर हर दिन शूटिंग पर जाने की फोटो शेयर करती हैं. यहां तक कि ईद के मौके पर भी वो शूट कर रही थीं.

वीकेंड पर आलिया, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के साथ अंधेरी (मुंबई) में शूट कर रही थीं. एक सीन के दौरान आलिया सीढ़ियों से फिसल गई और उन्हें चोट लग गई. चोट लगने के बावजूद ब्रेक ना लेते हुए आलिया फिर से शूटिंग पर लौटीं. अभिनेत्री के शूटिंग पर लौटने की वजह 'कलंक' का टाइट शेड्यूल बताया जा रहा हैं.

21 साल बाद ‘कलंक’ में बनेगी संजय – माधुरी की जोड़ी, आदित्य और सोनाक्षी भी आएंगे नजर

आलिया, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग भी तय समय पर खत्म करने की कोशिश कर रही हैं. लीडिंग डेली से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि शूट के बीच में मिले समय में ही अभिनेत्री थोड़ा आराम कर लेती हैं.

आलिया को इससे पहले भी 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर चोट लगी थीं., जब मार्च में वो बुल्गारिया में एक्शन सीक्वेंस सीन की शूटिंग कर रही थीं. इस दौरान उनके कंधे पर चोट लगी थीं. चोट के बाद आलिया को कुछ दिन आराम करने की सलाह दी गई, जिसके बाद चोट के कारण फिल्म के एक्शन सीन्स को कुछ दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया गया. आलिया ही नहीं बल्कि फिल्म में उनके को-स्टार बनें वरुण को सेट पर चोट लग गई हैं. एक्शन सीन के दौरान वरुण को एक दरवाजा उठाकर को-एक्टर के ऊपर फेंकना था. इस सीन को फिल्माते समय यह घटना हुई और वरुण का आर्म बुरी तरह घायल हो गया. आलिया की ही तरह वरुण ने भी ब्रेक लेने से मना कर दिया.

फिल्म 'कलंक' करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. करण के पिता यश जौहर इस फिल्म को बनाना चाहते थें लेकिन वह नहीं बना पाए और पिता के सपने को करण जौहर पूरा करने जा रहे हैं.यह एपिक ड्रामा फिल्म की कहानी 1940 में हुए भारत-पाकिस्तान पार्टीशन पर आधारित हैं.

REVEALED: फिल्म में इस एक्टर की पत्नी का किरदार निभाएंगी सोनाक्षी सिन्हा

बता दें, ‘कलंक’ को तीन प्रोडक्शन हाउस मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शन, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और फॉक्स स्टार स्टूडियो इसे मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म के बारें में बात करते हुए हाल ही में करण जौहर ने कहा, यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब हैं. मेरे पिता यश जौहर इस फिल्म को बनाना चाहते थें, लेकिन यह हो नहीं पाया.’यश जौहर को गुजरे 14 साल हो गए हैं और अब पिता के सपने को करण पूरा करना चाहते हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive