By  
on  

सलमान खान ने जानिए क्यों की भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी से मुलाकात

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान फिलहाल अपनी फिल्म 'रेस 3' के मेघा सक्सेस का मजा ले रहे हैं. इसी के बीच सलमान खान बहुत जल्द वापस लौटेंगे अपने बिजी शिड्यूल की तरफ जहां वह अपने आने वाली फिल्म 'भारत' और 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. हाल ही में सलमान खान ने अपने बॉलीवुड के करीबी दोस्तों के लिए अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की थी. वहीं इन सारे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज में हमने भाग्यश्री और उनके बेटे अभिमन्यु को भी देखा जो कि बहुत जल्द बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं. इसी सिलसिले में सलमान खान ने भाग्यश्री के बेटे से मुलाकात भी की है.

एक जाने-माने अखबार में छपी खबर के मुताबिक हुआ कुछ ऐसा था कि, "अभिमन्यु खुद सलमान खान के पास गया और उसने अपने बारे में बताया. जिसके बाद सलमान और अभिमन्यु की बात लगभग 15 मिनट तक हुई और सलमान खान ने नए एक्टर को यह भी कहा कि वह अपनी फिल्म उन्हें जरूर दिखाएं."

‘संजू’ में किरादर निभाने को लेकर रणबीर कपूर ने सलमान खान को दिया करारा...

बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले अभिमन्यु फिल्म- मेकर रोहन सिप्पी की 'दम मारो दम' और 'नौटंकी साला' में उन्हें असिस्ट कर चुके हैं. जिसके बाद वह बहुत जल्द वासन बाला की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से अपना डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के बैनर फैंटम तले प्रोड्यूस किया जाएगा. इस फिल्म में अभिमन्यु के साथ बताओ लीड एक्ट्रेस राधिका मदान को देखा जाएगा.

अनुराग कश्यप इसके बारे में कहते हैं स्क्रीन राइटर वासन बाला ने कमाल की बेहद मजाकिया फिल्म लिखी है. इस तरह की कहानी मैंने अब तक ना पढ़ी और ना देखी है. इसकी कहानी बेहद लोकल होने के साथ ही नई है.

वहीं भाग्यश्री ने अपने बेटे के डेब्यू फिल्म के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की थी. उन्होंने लिखा था "नई शुरुआत. आप सब ने मुझे बहुत प्यार दिया है. इस प्यार को आप बनाए रखिएगा अभिमन्यु पर. यह बस आपके दिल जीतने की शुरुआत है. थोड़ी सी जगह दीजिए, वहां हमेशा रहने के लिए.

सलमान खान की ‘दबंग 3’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेगी यह स्टार किड

भाग्यश्री को सलमान खान के साथ की गई फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए आज भी याद किया जाता है. यह फिल्म साल 1989 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म के साथ सलमान खान और भाग्यश्री दोनों ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जहां भाग्यश्री ने अपने स्टारडम को बीच में ही छोड़ दिया, वहीं सलमान खान ने इसे अब तक बरकरार रखा है. लेकिन अब हमें बेसब्री से अभिमन्यु को सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू दिखाते हुए देखने का इंतजार है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive