एक बार फिर रितिक रोशन 'कृष' फ्रेंचाइजी से सुपरहीरो बन दर्शकों के दिलों में राज करने के लिए तैयार हैं. फिल्म में रितिक रोशन डबल रोल प्ले करेंगे. फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने वादा किया कि फिल्म की ये फ्रेंचाइजी पिछली तीनों फिल्मों से बड़ी होगी.
दिलचस्प बात यह है कि राकेश फिल्म को साथ में एडिट और शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. फिल्म में स्टंट्स और स्पेशल इफेक्ट्स पर काम करने के लिए इंटरनेशनल टीम बुलाई जाएगी. सूत्र बताते हैं कि संजय गुप्ता जिन्होंने पिछले साल 'काबिल' बनाई थीं. दोनों फिल्मों में से किसी एक फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं. कृष की फ्रेंचाइजी में प्रियंका चोपड़ा के भी होने संभावना बहुत कम हैं. मेकर्स फिल्म में नए चेहरे को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
2019 में शुरू होगी कृष फ्रेंचाइजी की शूटिंग, दो भागो में बनेगी फिल्म
जनवरी में रितिक रोशन के 44वें जन्मदिन पर पापा राकेश रोशन ने फिल्म के चौथे भाग की घोषणा कर तोहफा दिया. सूत्रों का कहना है कि ‘कृष 4’ और पांच को एक साथ लिखा जा रहा हैं और इसे बनकर कुछ अंतराल के बाद रिलीज किया जाएगा. कृष की घोषणा के समय राकेश ने बताया था कि फिल्म की चौथी कड़ी 2020 में क्रिसमस के समय रिलीज होगी. 2017 में ऐसी खबर आई थी कि कृष 4 में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी विलेन की भूमिका निभाएंगे.
फिलहाल रितिक आनंद कुमार की बयोपिक ‘सुपर 30’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. वो टाइगर श्रॉफ के साथ भी एक फिल्म में काम करने वाले हैं. कृष सीरीज़ की शुरुआत 2003 में हुई लेकिन पहले भाग का नाम ‘कोई मिल गया’ रखा गया था. साल 2006 में कृष नाम से फिल्म आई लेकिन उसके टाइटल में 2 नहीं जोड़ा गया था. साल 2013 में ‘ कृष 3’ बनी. तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.