जब से अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हुआ है, तब से उनके पति बोनी कपूर और बेटियां जनवी कपूर और खुशी कपूर एक दूसरे के सहारे जी रहे हैं. वहीं, सुपरस्टार श्रीदेवी की असामयिक निधन के कुछ महीनों बाद, बड़ी बेटी जानवी धीरे-धीरे कठिन अनुभव के बारे में मीडिया के सामने खुल रही हैं.
एक प्रमुख समाचार चैनल के साथ बातचीत में, जनवी ने इस तथ्य को छुआ कि उनकी माँ के नुकसान से निपटना 'एक आसान अनुभव' नहीं था, लेकिन अगर वह अपनी डेब्यू फिल्म धड़क नहीं कर रही होती तो शायद उनके लिए इस सब से निपट पाना बेहद मुश्किल होता. बात करते समय उन्होंने एक बात बताई जो वह श्रीदेवी के साथ साझा करती थीं. लगभग दो दशकों के अंतराल के बाद इंग्लिश विंग्लिश से श्रीदेवी ने इंडस्ट्री में एंट्री की थी. श्रीदेवी और उनकी बेटी को जो आम धागे ने बंधा था वह एक्टिंग है.
जानिए क्यों हमेशा से जान्हवी कपूर एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं
"आप सभी जानते हैं कि मैं पहले फिल्मों के बारे में ज्यादा नहीं जानती थी, जब की मां के पास पिछले कई सालों का अनुभव था. तब भी वह इंग्लिश विंग्लिश करते समय अभूत उत्साहित और घबराई हुई थीं, जैसे मैं अपनी फिल्म धड़क की शूटिंग शुरू होने के समय थी. आगे जान्हवी कहती हैं कि मैं असल में इस चीज का सम्मान करती हूं.
जान्हवी पुरानी बात याद करते हुए बताती हैं कि मैं अपनी मां की दो फिल्मों के सेट पर गयी हूं. जिसमे उनकी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश और मॉम शामिल है. मैं जब वहां पहुंची थी तब वह मुझपर सूप ना पिने की वजह से गुस्सा कर रही थी. तभी अचानक से सभी एक्टर्स को उनकी जगह पहुंचने के लिए कहा गया. उस समय जैसे वह सब भूल गईं और अपने काम में लग गईं. जैसे की मैं वहां मौजूद ही नहीं थी."
अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने उन्हें इस पोस्ट की...
आपको बता दें कि अपनी मां श्रीदेवी की निशान पर चलते हुए जान्हवी बहुत जल्द 'धड़क' फिल्म जो मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है से डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में आपको लीड रोल में ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर दिखाई देंगे. यह फिल्म 20 जुलाई 2018 को रिलीज होने वाली है.