By  
on  

'छोटी बहु' की आज रचाएंगी शादी, मेहंदी और संगीत की तस्वीरें आई सामने

टेलीविजन दुनिया की 'छोटी बहु' और सीरियल 'शक्ति' में अपने किन्नर किरदार को लेकर पॉपुलर हुई रुबीना दिलेक प्राइवेट सेरेमनी में आज लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला के साथ शिमला में सात फेरे लेंगी.

20 जून को अभिनय और रुबीना की संगीत और सगाई की तस्वीरें सामने आई. सगाई में रुबीना ने ऑलिव ग्रीन कलर की इंडो वेस्टर्न ड्रेस में पहन रखी थीं और अभिनव ब्लू कलर के कुर्ता पजामा में नजर आए.

प्यार में खोए इस कपल पर एक नजर डालिए

शादी के वेन्यू की भी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वेन्यू को फूलों से सजाया गया है. मंगलवार को रुबीना की मेहंदी की रस्म हुई थी, फिर बुधवार को हल्दी और संगीत की रस्म हुई.

रुबीना के करीबी फ्रेंड्स जैसे कि टीना -हुसैन, सृष्टी रोड, शरद -कीर्ति और करण वी ग्रोवर इस खास दिन पर मौजूद थें.

Recommended

PeepingMoon Exclusive