वीरे दी वेडिंग की सक्सेस से खुश सोनम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की.फिल्म ने हाल ही में 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ है.उन्होंने बताया कि उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म वीरे दी वेडिंग को प्रोड्यूस करने में बहुत मुश्किलें आई थीं क्योंकि फाइनेंस के लिए पैसे नहीं थे.ऐसे में एकता कपूर और रिया कपूर ने हर जोड़ तोड़ लगा दिए ताकि वह पैसे इकठ्ठा कर सकें.मैं जानती हूं लोग फिल्म को लेकर मजाक उड़ा भी रहे थे क्योंकि मेल डोमिनेटड सोसाइटी में चार औरतों पर फिल्म बनाना आसान काम नहीं है.सोनम ने ये भी कहा कि कई बार फिल्म इंडस्ट्री में बतौर महिला काम करना आसान नहीं होता.क्योंकि लोग महिलाओं को सेकंड क्लास सिटीजन मानते हैं.इसी वजह से हमने फिल्म को #ImNotAChickFlick hashtag स्लोगन के साथ निकाला था.
सोनम ने आगे विवादित मास्टरबेटिंग सीन पर भी बात की.उन्होंने कहा हिंदू एक्टिविस्ट सिर्फ उसी सीन पर अटक गए क्योंकि वह इनसिक्योर हैं.जो भी छुपाया जाता है और वो दिखाने का दम रखना चाहिए.सोनम इस बात से भी नाराज दिखीं कि बॉलीवुड ने मी टू स्टाइल कैंपेन में कम दिलचस्पी दिखाई.कुछ महिलाओं के अलावा कोई भी बोलने के लिए फ़ोर्स नहीं कर सकता.रेप और प्रताड़ना जैसे विषयों पर बात करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए.
सोनम ने शादी के बाद अपने और आनंद के सरनेम चेंज करने पर कहा,हम दोनों अपने पहले सरनेम रखेंगे.पासपोर्ट में मेरा नाम सोनम कपूर आहूजा होगा और उनका आनंद सोनम आहूजा.हमारे बच्चों के नाम भी ऐसे ही रखे जाएंगे.ताकि बच्चों को दोनों पेरेंट्स के सरनेम मिलें.ये यूनिक होगा जैसे कि उनकी माँ हैं.