By  
on  

क्या फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा का किरदार निभाएंगे अजय देवगन

अभिनेता अजय देवगन फ़िल्मी करियर में चैलेंजिंग रोल निभा रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'रेड' ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बहुत जल्द अजय देवगन, डकैत और पार्लियामेंट मेंबर फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा का किरदार निभा सकते हैं. अगर अजय देवगन इस फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' के बाद अजय की यह दूसरी बायोपिक फिल्म होगी.

क्‍या अजय देवगन द‍िखाएंगे 3डी में ‘टोटल धमाल’ ?

लीडिंग डेली के अनुसार शेर सिंह राणा के जीवन ने अजय देवगन का ध्यान अपनी ओर खींचा. फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा की बात करें तो साल 2001 में फूलन देवी की ह्त्या के आरोप में जेल जाने के तीन साल बाद 2004 में शेर सिंह तिहार जेल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया लेकिन 2006 में फाई से उसे कोलकाता के गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया.

जेल से भागे हुए दिनों के बारे में राणा ने जो खुलासा किया था वह भी बहुत चौंकानेवाला था. राणा ने दावा किया कि वह बचपन से ही अफगानिस्तान के गजनी इलाके में हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की रखी अस्थियों के अपमान की जानकारी मिलने को लेकर बेहद दुखी था. राणा ने पृथ्वीराज चौहान की रखी अस्थियों को वापस लाने की ठानी. तिहाड़ जेल से फरारी के बाद सबसे पहले झारखंड के रांची से फर्जी पासपोर्ट बनवाया. पासपोर्ट बनाने के बाद वो नेपाल, बांग्लादेश, दुबई होते हुए अफगानिस्तान पहुंचा. साल 2005 में वह अस्थियां लेकर भारत आया. राणा ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी बनाया. ताकि वो अपने बात को साबित कर सके.

शेर सिंह राणा साल 2012 में उत्तर प्रदेश के जेवर से निर्दलीय चुनाव भी लड़ा लेकिन हार गया. वह पांचवें नंबर पर आया था. यह चुनाव क्षेत्र जातीय समीकरण के हिसाब से ठाकुर बाहुल्य क्षेत्र था. अगस्त 2014 में दिल्ली की एक निचली अदालत ने फूलन देवी हत्याकांड के दोषी शेर सिंह राणा को उम्रकैद और 1 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई.

Recommended

PeepingMoon Exclusive