फिल्म 'फन्ने खां' में नवोदित निर्देशक अतुल मांजेरकर के साथ काम कर रहे अनिल कपूर का कहना है कि कभी-कभी जोखिम लेना बेहतर होता है. यह पूछे जाने पर कि क्या नई प्रतिभाओं के साथ काम करने में जोखिम होता है अनिल कपूर ने आईफा के ग्रीन कार्पेट पर आईएएनएस को बताया, 'जोखिम के बिना जीवन में मजा नहीं है. आपको जोखिम लेने पड़ेंगे. ये रूलेट खेलने जैसा है। कभी-कभी जोखिम लेना बेहतर होता है.'
राजकुमार राव और ऐश्वर्य राय बच्चन जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी 'फन्ने खां' डच फिल्म 'एवरीबडीज फेमस' का हिंदी रूपांतरण है. इसे राकेश ओमप्रकाश मेहरा प्रॉड्यूस कर रहे हैं.