By  
on  

अनिल कपूर ने बॉलीवुड में 35 साल की जर्नी पर लिखा इमोशनल पोस्ट, फैन्स को कहा-'Thank You'

अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'रेस 3' की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं. फिल्म 15 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.इस फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज,बॉबी देओल,साकिब सलीम,डेजी शाह भी अनिल कपूर के अलावा नजर आए.रेस फ्रैंचाइज़ी की ये तीसरी फिल्म है जिसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है.दिलचस्प बात ये है कि अनिल कपूर इस फ्रैंचाइज़ी की तीनों फिल्मों में नजर आनेवाले अकेले एक्टर हैं.फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हो रही है.

हाल ही में उन्होंने इसी संदर्भ में अनिल कपूर ने इन्स्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी और कहा,35 साल और अभी कई और पड़ाव, 'क्या सफ़र रहा,इतने किरदार,खुद को ग्रो करने के इतने चांसेस और कई बेहतरीन यादें.मुझे याद है जब मैंने फिल्मों में कदम रखा था और सिल्वर स्क्रीन को जीने लगा था.यहीं मेरा घर था,मेरा परिवार था और मेरी खुशियां भी.मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैंने लाइफ में इतना प्यार पाया.इससे बड़ी कोई ख़ुशी नहीं हो सकती जब आप अपने किरदारों के लिए इतना प्यार पाते हो.मैं यहां नहीं होता अगर आप लोग इसमें मेरा साथ नहीं देते.आप सभी का शुक्रिया.'

रेस 3 के अलावा अनिल अपनी बेटी सोनम कपूर के साथ 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आएंगे जिसमें उनके अलावा जूही चावला और राजकुमार राव भी अहम किरदार में नजर आएंगे.हाल ही में एक लीडिंग अख़बार से बातचीत के दौरान अनिल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके बच्चे सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी राह खुद बनाई है और इसमें उन्हें उनकी मदद करने की जरुरत नहीं पड़ी बल्कि खुद दोनों ने अपने रास्ते खुद बनाए हैं.

इसके अलावा वह राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फन्ने खां की शूटिंग में बिजी हैं.इस फिल्म में अनिल कपूर,ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव लीड रोल में हैं.इसे अतुल मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं जिसे 3 अगस्त को इसी साल रिलीज़ किया जाएगा.वैसे इस फिल्म के बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिता और बेटे के बीच एक लाइट हार्टेड ड्रामा बनाने पर विचार कर रहे हैं.दरअसल,वह ‘फन्ने खां’ में अनिल कपूर के काम से बेहद इम्प्रेस्ड हैं और उनके साथ एक और फिल्म में काम करना चाहते हैं.इसमें वह पिता के रोल में अनिल कपूर तो बेटे के रोल में रणवीर सिंह को लेना चाहते हैं.बता दें कि दोनों ने जोया अख्तर की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में पिता-बेटे का रोल प्ले किया था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive