लस्ट स्टोरीज की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर 15 जून से शुरू हो चुकी है.फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है और फिर एक बार इस जनरेशन के सबसे काबिल फिल्म निर्माताओं को एक साथ लाया है. बता दें कि इस में करण जौहर, जोया अख्तर अनुराग कश्यप और दीबाकर बनर्जी का नाम शामिल है.
इस बार यह फिल्म 4 कहानियों को लेकर आई है. पहली कहानी नील भूपलम और भूमि पेडनेकर की है. जिसमे भूमि एक घर में काम करने वाली नौकरानी के किदर में नजर आएंगी. जिसे अपने मालिक यानी नील भूपलम से प्यार हो जाता है. दूसरी कहानी विक्की कौशल और उनकी पत्नी का किरदार निभा रही कियारा आडवाणी की है. जहां शादी में यौन असंतोष को दिखाया गया है. इसी फिल्म के एक सीन पर विवाद हो गया है.दरअसल, एक सीन में कियारा को वाइब्रेटर पर ओर्गेज्म प्राप्त करते हुए दिखाया गया है जिसके बैकग्राउंड में लता मंगेशकर द्वारा गाया गया गाना 'कभी ख़ुशी कभी गम' प्ले होता है.इसपर मंगेशकर परिवार करण जौहर पर नाराज हो गया है.
उनका कहना है कि ऐसे विवादित सीन के लिए करण ने लता जी के गाने को क्यों चुना.वो कोई और गाना भी इस्तेमाल कर सकते थे.हमें याद है कि जब लता जी उस फिल्म के लिए ये गाना रिकॉर्ड किया था तो करण ने कहा था कि उनका सपना सच हो गया. फिर वह उस सपने को बुरे सपने में क्यों तब्दील कर रहे हैं.इस एज में उनके द्वारा गाए गाने को इतने घटिया तरीके से पेश करने का क्या सेन्स है?लता मंगेशकर के परिवार से आई आपत्ति पर फ़िलहाल करण जौहर ने कोई जवाब नहीं दिया है.अब देखना ये है कि इस विवाद पर वह क्या सफाई देते हैं और क्या वह इस गाने को फिल्म से हटाते हैं या नहीं?
https://www.youtube.com/watch?v=cH4mYC91omg