अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली ने जिस युवक को रस्ते पर कूड़ा फैलाने के लिए डाटा था और फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. वह अब उन्हें भरी पड़ता नजर आ रहा है. जी हां, "लक्जरी कार" में बैठ कूड़ा फैला रहे युवक अरहान सिंह ने अनुष्का और विराट को वीडियो बनाकर कर पोस्ट करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा भेवाया है.
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को एयरपोर्ट पर कुछ यूं विदा किया
एक जाने माने अखबार से बात करते हुए अरहान सिंह ने कहा है, "हाय, मेरे कानूनी सलाहकारों ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा कोहली को लीगल नोटिस भेजा है. अब बॉल उनके कोर्ट में है, अब के लिए कोई टिप्पणी नहीं.. फिलहाल मुझे उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार करना चाहिए."
https://www.instagram.com/p/BkFZHATAQkA/?utm_source=ig_embed
अरहान और उनकी मां गित्तांजलि एलिजाबेथ ने हाल ही में एक जानेमाने अखबार से बात करते हुए बताया था कि जब से विराट ने अरहान का वीडियो अपलोड किया है तब से उनकी जिंदगी बिलकुल किसी बुरे सपने में बदल गयी है. उन्होंने कहा, "क्या हुआ वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी." हालांकि, इसका मतलब यह नहीं हुआ कि वह मेरी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं."
अनुष्का की सपोर्ट में फिर उतरे विराट, वीडियो का मजाक उड़ाने वालों को लिया...
बात करें इस पुरे मामले की तो इस वीडियो को अनुष्का के साथ बैठे उनके पति विराट कोहली ने बनाया था और उन्होंने इस ट्वीटर पर पोस्ट कर यह लिखा था कि, “इन लोगों को देखा रस्ते पर कचड़ा फेकते हुए जिन्हें इसके लिए टोका गया. महेंगे कार में घूमते हैं लेकिन दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते. क्या यही लोग देश को साफ रखेंगे ? एक दम सही! अगर आप ऐसा कुछ गलत होते हुए देखते हैं , तो आप भी कुछ ऐसा ही करिए और और जागरूकता फैलाएं.”