जाह्नवी कपूर जल्द बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं.उनकी पहली फिल्म धड़क इसी साल 20 जुलाई को रिलीज़ होगी.इस फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं और इसमें शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर भी नजर आयेंगे.फिल्म को लेकर पूरा कपूर परिवार बेहद उत्साहित है,खासकर अर्जुन कपूर जो कि अपनी बहन को ऑन स्क्रीन देखने के लिए बेताब हैं. उन्होंने फिल्म का कुछ हिस्सा देखा है और देखकर उनका कहना है कि ये बिग हिट साबित होगी.
इतना ही नहीं, एक इंटरव्यू में अर्जुन ने ये भी कहा कि जब मैंने धड़क की कुछ झलक देखी तो मुझे अपनी डेब्यू फिल्म इशकजादे की याद आ गई.उस फिल्म में भी एक लड़के और लड़की की प्रेम कहानी को संघर्षों से गुजरते हुए दिखाया गया था.आपको बता दें कि धड़क मराठी फिल्म सैराठ का रीमेक है. सैराठ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 110 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ऑनर किलिंग पर आधारित थी. इसमें आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरू ने लीड रोल में थे. वहीं, शंशाक खैतान इस फिल्म के डायरेक्टर हैं.
शंशाक इससे पहले बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. वहीं, धड़क के निर्माता करण जौहर ने नागार्जुन मंजुले से मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक के राइट्स पहले ही ले लिये थे.फिल्म की पूरी कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर होगी, जबकि सैराट महाराष्ट्र को ध्यान में रखकर बनाई गई थी. फिल्म में ऑनर किलिंग और कास्ट पॉलिटिक्स के मुद्दे को दिखाया जा सकता है. यही वजह है कि फिल्म की कहानी को राजस्थान शिफ्ट किया गया है क्योंकि ऑनर किलिंग के किस्से वहां काफी प्रासंगिक हैं.
आपको बता दें कि अर्जुन इन दिनों लंदन में अपनी फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा हैं.