By  
on  

जान्हवी और ईशान की धड़क का हिंदी 'झिंगाट' नहीं है ओरिजिनल से कम

आज जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' का मोस्ट अवेटेड गाना 'झिंगाट' रिलीज किया गया है. इस गाने के आने के बाद सभी के मन में यही सवाल था कि क्या यह गाना अपने असल यानी मराठी 'झिंगाट' गाने की तुलना में उसके बराबरी का है कि नहीं. तो आपको बता दें कि यह गाना भी उसी के टक्कर का है जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. वहीं बता दें कि जब इस फिल्म के रीमेक के साथ यह खबर आई थी कि इसके साथ 'झिंगाट' गाने को भी लिया जाएगा तब सभी इस बात को लेकर कहीं ना कहीं इस चिंता में थे कि क्या यह गाना असल गाने की तरह सबका दिल जीत पाएगा कि नहीं. लेकिन इसके रिलीज़ के साथ ही यह डर खत्म हो गया है.

आ गया जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का गाना ‘झिंग झिंग झिंगाट’

इस गाने को अजय-अतुल द्वारा गाया और कंपोज़ किया गया है, जिन्होंने गाना सुनने वालों के लिए शिकायत का कोई मौका नहीं छोड़ा है. आपको बता दें कि इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. वहीं इस गाने में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि इसके मेन डांस स्टेप्स मराठी गाने 'झिंगाट' जैसे ही हों. म्यूजिक को लेकर भी ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है.

‘झिंगाट’ गाने के रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं ईशान और जान्हवी,...

आपको बता दें कि इस गाने में आपको एक चीज देखने मिलेगी कि गाने में मराठी शब्द 'झिंगाट' के अलावा हिंदी और राजस्थानी भाषा के कुछ बोल इस्तेमाल किए गए हैं. वहीं इस गाने की कोरियॉग्रफ़ी फराह खान ने की है.

अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने को लिखने की बात पर यह कहा है कि उनके लिए यह काम बेहद मुश्किल था. क्योंकि इसका असल मराठी गाना अभी भी लोगों के बीच नया होने के साथ ही खूब पसंद किया जाता है. आगे वह कहते हैं कि मराठी शब्द 'झिंगाट' की जगह कौन से शब्द को लिया जाए वह समझ नहीं आ रहा था. इसलिए हमने उस शब्द को वैसे ही रखा. मैंने इस गाने को खूब मजेदार बनाने की खोशीश की है. मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को भी खूब पसंद आएगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive