पिछले महीने सोनम कपूर और आनंद आहूजा की ग्रैंड वेडिंग के महज दो दिन बाद नेहा धूपिया ने बॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी कर सभी फैंस को चौंका दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के फ्रेंड्स शादी की मुबारकबाद देने लगे था.हाल ही में जूम के शो 'ओपन हाउस विद रेनिल' में उन्होंने अपनी शादी को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर कीं.नेहा ने कहा,‘हमारे दोस्त जानते थे कि अंगद मेरे लिए फील करता है लेकिन यह सिर्फ एक तरफा था. अंगद ने चार साल पहले मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन मैंने मना कर दिया था, क्यूंकि उस वक्त मैं किसी और के साथ रिलेशनशिप में थीं. चार साल बाद वह फिर से आया और कहा मैंने उसकी लाइफ के चार साल बर्बाद कर दिए हैं और अब वह दोस्त बनकर नहीं रह सकता.उन्हें मुझे डेट करने या दोस्त बनाने में इंटरेस्ट नहीं था बल्कि वो तो मुझे अपनी वाइफ बनाना चाहते थे.
शादी से दो दिन पहले तक अंगद बेदी की मां दोनों की शादी के सपोर्ट में नहीं थी. एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में नेहा ने बताया कि उनकी होनेवाली सास अभिनेत्री से मिलने तक शादी के फेवर में नहीं थीं. अंगद ने मुझे प्रपोज नहीं किया वह रिश्ता लेकर मेरे माता- पिता के पास गया. मुझसे मिलने के पहले अंगद की मां शादी होने के पक्ष में नहीं थीं. शादी से दो दिन पहले मैं उनसे मिली. जहां तक अंगद के पिता की बात हैं हमें उनकी तरफ से शादी को प्राइवेट रखने के कड़े निर्देश मिले थें.
अचानक बिना किसी को खबर किए शादी के सवाल पर अंगद ने कहा, ‘हमारा इरादा इसे सीक्रेट रखने का नहीं था. हम बस एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी करना चाहते थें जहां सिर्फ परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे. शादी में रिश्तेदारों को निमंत्रण और तैयारी कभी खत्म नहीं होती. जब हम दिल्ली गए तब यह नहीं सोचा था कि शादी करने जा रहे हैं. मैं एक ट्रैक पेंट और टी शर्ट के साथ हाथों में एक बैग लेकर निकल पड़ा. हमने सोचा कि एक रात रूककर वापस आ जाएंगे. रास्ते में यह सोच रहे थे कि कैसे नेहा के मम्मी- पापा को शादी के लिए राजी करना हैं. कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले नेहा आज भी अपने मम्मी- पापा की राय लेती हैं.
मैंने नेहा के मम्मी- पापा से बस इतना कहा कि मैं उनकी बेटी से शादी करना चाहता हूं. मेरे इतना कहते ही कुछ सेकंड के लिए वहां पर शांति छा गई लेकिन फिर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई ऐतराज नहीं हैं. नेहा की मां के साथ मेरी अच्छी बॉन्डिंग हैं और उन्हें भी इस शादी से कोई आपत्ति नहीं थी. इसके बाद जब मैंने अपने पिता इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा अगर मैं आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं तो वह मेरा सपोर्ट जरूर करेंगे.