By  
on  

Pre-wedding पार्टी में श्वेता त्रिपाठी का दिखा क्यूट लुक, होने वाले हसबैंड के साथ दिए POSE

मसान और हरामखोर जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.वह 29 जून को अपने आप से पांच साल छोटे एक्टर और रैपर चैतन्य शर्मा से शादी करने जा रही हैं.चैतन्य का निकनेम स्लोचीता है.शादी से पहले दोनों ने अपने करीबियों के लिए एक प्री-वेडिंग बैश मुंबई के अर्थ में रखा.इस दौरान श्वेता ने सोनम और पारस मोदी का खूबसूरत आउटफिट पहना जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.दोनों ने सुंदर पोज भी दिए.इससे पहले
26 जून को चैतन्य के घर पर मेहंदी सेरेमनी रखी गई, जहां पर करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे. मेहंदी सेरेमनी में श्वेता येलो मिड लेंथ ड्रेस में अभिनेत्री खूबसूरत लग रही थीं.

श्वेता के हाथों की मेहंदी भी खूब जच रही थीं. मेहंदी सेरेमनी का थीम उनकी लव स्टोरी रखा गया था. श्वेता ने बाएं हाथ में रोलरकोस्टर डिजाइन करवाई हैं, जब चैतन्य ने अभिनेत्री को पहली बार डेट पर चलने के लिए पूछा था और दाहिने हाथ में प्लेन है, जहां से उनकी लव स्टोरी शुरू होती है, साथ ही हाथ की कलाई पर शादी की तारीख (29 जून 2018) भी लिखी गई है. श्वेता और चैतन्य गोवा में शादी करेंगे. 32 साल की श्वेता ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी बताते हुए कहा था,'मुंबई के होने के बावजूद हम दिल्ली में पहली बार मिले थे.वहां से वापसी की फ्लाइट सुबह पांच बजे थी.हमारे बीच बातचीत शुरू हो गई और बस.

श्वेता ने ये भी बताया कि चैतन्य ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था.श्वेता कहती हैं कि प्रपोजल काफी रोमांटिक था जो कि एक थिएटर में किया था.चैतन्य वहां परफॉर्म करने वाले थे.उन्होंने सबके सामने मुझे प्रपोज कर दिया और मैं देखती रह गई.शादी गोवा में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच होगी.श्वेता दिल्ली के पूर्व चीफ सेक्रेटरी पीके त्रिपाठी की बेटी हैं जो कि कुछ सालों पहले यूं ही मुंबई आ गई थीं.उनका इरादा बॉलीवुड में जगह बनाना नहीं था. लेकिन उन्हें थिएटर से बचपन से काफी लगाव था.इसी वजह से वह नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी में पढ़ाई के लिए मुंबई आ गईं.

यहां उन्होंने एक थियेटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया जिसका नाम ऑलमाईटी प्रोडक्शन था.फिल्मों में शुरुआत से पहले उन्होंने डिज्नी चैनल के शो क्या मस्त है लाइफ में रोल प्ले किया था.इसके बाद कुछ शॉर्ट फिल्मों और विज्ञापनों में नजर आईं थी.उनकी पहली फिल्म हरामखोर थी जिसमें वह नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं लेकिन इससे पहले नीरज घेवान की मसान रिलीज़ हुई जिसमें उनकी एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ हुई.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive