By  
on  

सलमान खान बोले-'जो यंगस्टर मेरी नजर में टैलेंटेड निकला,उसे जरुर मौका देता हूं'

अगर बॉलीवुड में बेस्ट गॉड फादर का टाइटल किसी को देना हो तो करण जौहर और सलमान खान के बीच कॉम्पटीशन रहेगा.हालांकि,करण जौहर कई बार इस मामले में नेपोटिज्म के कटघरे में फंस चुके हैं.उनपर अक्सर ये आरोप लगते रहे हैं कि वह स्टारकिड्स को मौका देते हैं वहीं सलमान इस मामले में ऐसा नहीं करते.वह ऐसे लोगों को मौका देते हैं जो कि कम पॉपुलर हैं और इंडस्ट्री में उनका कोई नहीं है और न ही स्टार किड्स हैं.

अपने बॉडीगार्ड शेरा का बेटा हो या फिर साले साहब आयुष शर्मा या फिर कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल हो या उनके बचपन के दोस्त के बेटे ज़हीर अब्बास ही क्यों न हों.जब इस बारे में उनसे पूछो तो कहते हैं,सूरज बडजात्या ने मुझे लॉन्च किया था और मुझे लगता है कि इंडस्ट्री को यही मुझे वापस करना चाहिए.यंगर जनरेशन को सपोर्ट करने में अच्छा लगता है.लेकिन इसके लिए भी कंडीशन अप्लाई हैं यानि सलमान की कुछ शर्तें हैं.

उनका कहना है कि यंग स्टार्स का उनकी नजर में चढ़ना जरुरी है.अगर कोई मेरी आंखों को भा गया तो ठीक नहीं तो मैं उसे कभी मौका नहीं दूंगा लेकिन अगर कोई इंट्रेस्टिंग है तो मैं जरुर उसे सपोर्ट करूंगा.ज़हीर अब्बास,आयुष शर्मा और सूरज बडजात्या को उनके धैर्य और जबरदस्त पॉवर की वजह से क्रेडिट देता हूं.सलमान ने आगे कहा कि वह ऐसे टैलेंटेड लोगों के लिए डांसिंग,सिंगिंग और हॉर्स राइडिंग और स्केटिंग की व्यवस्था भी करते हैं जो उनके समय में नहीं थी.

रेस 3 के प्रमोशन के दौरान भी सलमान ने कहा था,जब मैंने 1980 में शुरुआत की थी तो मैं अपने सीनियर्स जैसे दिलीप कुमार,राजेश खन्ना,अमिताभ बच्चन के स्टारडम को देखकर सोचता था कि क्या मैं कभी इस मुकाम पर पहुंच पाऊंगा.उस वक्त ये नामुमकिन लगता था.आज के दौर में जूनियर्स और उनकी फैन फॉलोइंग को मैच करना दस गुना मुश्किल है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive