By  
on  

प्रेरणा अरोड़ा और वासु भगनानी के खिलाफ केदारनाथ डायरेक्टर ने भेजा नोटिस

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं. फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की मालकिन प्रेरणा अरोड़ा और वासु भगनानी के खिलाफ डिस्ट्रब्यूशन फ्रॉड का मामला दर्ज कराते हुए लीगल नोटिस भेजा हैं.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार अभिषेक कपूर की Guy in the Sky Pictures और रॉनी स्क्रूवाला की प्रोडक्शन कंपनी RSVP ने प्रेरणा अरोड़ा और वासु भगनानी की 'पूजा फिल्म्स' के अगेंस्ट एक और लीगल नोटिस भेजा हैं. अभिषेक कपूर ने आरोप लगाया हैं कि केदारनाथ' फिल्म में किसी भी अधिकार को असाइन करने, बेचने, लाइसेंस बनाने या उसे छोटा करने का अधिकार पूजा फिल्म्स और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के पास नहीं हैं.

रॉनी स्क्रूवाला ने संभाली ‘केदारनाथ’ की कमान, जल्‍द होगी शूट‍िंग शुरू

बता दें, इससे पहले इस बात को साफ कर दिया गया था कि 'केदारनाथ' फिल्म्स के राइट्स अभिषेक कपूर और प्रज्ञा कपूर के प्रोडक्शन हाउस Guy in the Sky Pictures और रॉनी स्क्रूवाला की प्रोडक्शन कंपनी RSVP को सौंप दिए गए हैं. वहीं वासु भगनानी का कहना हैं कि फिल्म पर अब भी उनका कानूनन हक हैं और उनकी अनुमति के बिना वो फिल्म रिलीज नहीं कर सकते हैं. अभिषेक कपूर द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस से यह मामला बढ़कर कोर्ट का रुख कर सकता हैं.

प्रेरणा अरोड़ा ने ‘केदारनाथ’ को तीन कंपनियों को बेचा, निर्माता को कोई खबर नहीं

दरअसल, कुछ महीनों पहले प्रेरणा पर आरोप लगे थें कि निर्देशक/प्रोडूसर अभिषेक कपूर की जानकारी के बिना उन्होंने फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स तीन अलग- अलग कंपनियों को बेचे हैं. सोर्सेज की मानें तो वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट, गोथिक एंटरटेनमेंट और पद्मा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ने स्क्रूवाला को कहा कि फिल्म के इंडियन थिएट्रिकल राइट्स उन्हें बेचे गए हैं. उन्होंने प्रेरणा के कृअर्ज और अपने बीच साइन हुए कांट्रेक्ट की कॉपी भी दिखाई. जब यह बात अभिषेक और रॉनी को पता चली तो वे दंग रह गए. फिल्म के पुराने निर्माता भूषण कुमार और एकता कपूर को भी यह बात पता नहीं थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive