राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर की फिल्म संजू सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में कामयाब रही है. 29 जून को रिलीज हुई यह फिल्म ने ओपनिंग डे पर 34.75 करोड़ की कमाई कर साल 2018 में पहले दिन सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये की कमाई की, दूसरे दिन भी फिल्म ने कमाई का रिकॉर्ड कायम किया है. इस फिल्म ने 38.60 करोड़ रुपये की कमाई करके 73.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1013304693907443713
शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने 73.35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और दर्शकों के बीच इसका क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसा में अनुमान लगाया जा सकता है कि 3 दिनों में फिल्म तकरीबन 110 करोड़ रुपये बटोर सकती है.
संजू ने रचा इतिहास, पहले दिन की कमाई 34 करोड़ के पार
संजय दत्त की रंगीन जीवनी पर फिल्म बनाने के फैसले और राजकुमार हिरानी की उम्दा सिनेमैटोग्राफी के चलते फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित इस बायोपिक में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकारों से अपने हुनर का गुल खिलाया है. फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत, विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है.
ऑनलाइन लीक हुई ‘संजू’, सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किए पायरेटेड लिंक
बता दें कि वैसे संजू को टक्कर देने फिलहाल कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है जो कि फिल्म के लिए बोनस साबित हो सकता है.
बता दें, साल 2018 में पहले दिन की कमाई के मामले में 'संजू' सबसे आगे निकल गई है. अभी तक यह रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' के नाम था, बता दें कि 'रेस 3' ने पहले दिन 29.17 करोड़ की कमाई की थी. जिस तरह से रणबीर की फिल्म 'संजू' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.