बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त पर बनी फिल्म 'संजू ने वीकेंड पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने सिर्फ 3 दिन में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ' 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. ये ऑडियंस की तरफ से जादू की झप्पी है. शुक्रवार का 34.75 करोड़, शनिवार 38.60 करोड़ और रविवार 46.71 करोड़, कुल 120.60 करोड़.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1013657979848048640
संजू तीसरे दिन कमाई के मामले में अब तक सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. संजू ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 46.71 करोड़ रुपये की कमाई की. अब तक बॉलीवुड में बनी किसी फिल्म की तीसरे दिन इतनी बड़ी कमाई नहीं हुई है. केवल बाहुबली 2 ही ऐसी फिल्म है जिसने तीसरे दिन करीब 50 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन बाहुबली एक बॉलीवुड फिल्म नहीं थी. इसके अलावा पहले वीकेंड की कमाई के मामले में भी 'संजू' ने 'टाइगर जिंदा है' का रिकॉर्ड तो दिया है. टाइगर जिंदा है की पहले सप्ताह में कमाई 114.93 करोड़ थी.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1013663995230748672
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1013658378474696705
संजय दत्त की रंगीन जीवनी पर फिल्म बनाने के फैसले और राजकुमार हिरानी की उम्दा सिनेमैटोग्राफी के चलते फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित इस बायोपिक में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकारों से अपने हुनर का गुल खिलाया है. फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत, विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है.
फिल्म ‘संजू’ के बारे में संजय दत्त ने कही ये बात
बता दें कि वैसे संजू को टक्कर देने फिलहाल कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है जो कि फिल्म के लिए बोनस साबित हो सकता है.
बता दें, साल 2018 में पहले दिन की कमाई के मामले में ‘संजू’ सबसे आगे निकल गई है. अभी तक यह रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ के नाम था, बता दें कि ‘रेस 3’ ने पहले दिन 29.17 करोड़ की कमाई की थी. जिस तरह से रणबीर की फिल्म ‘संजू’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=MOnGv2vuJO8