By  
on  

आखिर क्यों फिल्मों की प्राइवेट स्क्रीनिंग में जाना पसंद नहीं करते राजकुमार हिरानी

निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ रही हैं. फिल्म ने अब तक 120 करोड़ की कमाई कर ली हैं. 29 जून को रिलीज हुई यह फिल्म सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही हैं.

'संजू' की रिलीज के बाद एक बार राजकुमार हिरानी ने मुझसे कहा कि वो फिल्मों के कलेक्शन और रिकॉर्ड ब्रेक करने में यकीन नहीं रखते हैं. राजू ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोग मेरी फिल्मों को एन्जॉय करें, फिल्मों का कलेक्शन देखना मेरा काम नहीं हैं. यह बहुत ही दुःख की बात हैं कि फिल्मों की सफलता उसके बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स से आंकी जाती हैं. अगर कंटेंट अच्छा हैं तो फिल्म जरूर अच्छी होगी. मैं उस तरह की फिल्में बनाना पसंद करता हूं जिसे मैं एन्जॉय करता हूं और जो दर्शकों को भी पसंद आए.'

मैगज़ीन के कवरपेज पर एक साथ दिखे राजकुमार हिरानी,रणबीर कपूर और संजय दत्त

बातचीत में राजू ने अपने एक डर का भी खुलासा किया, जो आमतौर पर हर निर्देशक को होता हैं, राजू ने बताया कि वह डर जाते हैं जब लोग उनसे कहते हैं कि वो उनकी फिल्म रिलीज इंतजार कर रहे हैं. मुझे ऐसा लगता है कि जैसे मैं कोई एग्जाम दे रहा हूं. इस एग्जाम के लिए आप खूब मेहनत करते हो लेकिन आपको पता नहीं होता कि एग्जाम में कितने मार्क्स आएंगे. आप चाहते हो कि आपकी अगली फिल्म को पिछली फिल्म की तरह ही प्यार मिलें लेकिन नतीजा क्या होगा ये किसी को पता नहीं होता.

बता दें, राजकुमार हिरानी की आखिरी फिल्म अनुष्का शर्मा स्टारर 'पीके' थीं. उससे पहले '3 इडियट्स', 'लगे रहो 'मुन्नाभाई' और मुन्नाभाई एमबीबीएस थीं और इन सभी फिल्मों ने फिल्मी पर्दे पर अच्छी कमाई की. मेरे ख्याल से 'संजू' राजकुमार हिरानी संजय दत्त के निजी जीवन से बहुत ज्यादा फेसिनिटेट थे और आम आदमी तक उनके जीवन की कहानी को पहुंचाना चाहते थें इसलिए उन्होंने वह फिल्म बनाई.

राजकुमार हिरानी ने बताई असली वजह,आखिर क्यों आमिर खान ने ठुकरा दी थी ‘संजू’

हिरानी ने अपने बारे में कुछ और भी बातों से पर्दा उठाया, फिल्म इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर्स होने के नाते कई बार उन्हें फिल्मों की प्राइवेट स्क्रीनिंग के लिए इन्वाइट किया जाता हैं लेकिन अगर वो फिल्म एन्जॉय नहीं करते तो में वो वहीं सो जाते हैं और यहां उन्होंने ऐसे ही कुछ इंसिडेंट का खुलासा किया, राजू ने बताया कि एक बार उनके एक दोस्त ने गेटी सिनेमा (बांद्रा) में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी. चूंकि फिल्म अच्छीं नहीं थी तो मैं वहीं पर सो गया लेकिन मैंने देखा कि फिल्म खत्म होने के बाद दरवाजे पर सबसे फिल्म के बारे उनकी रे पूछी जा रही थीं. मैं झूठ नहीं बोलना चाहता था इसलिए थिएटर में पीछे के रास्ते से दीवार कूदी, रेलवे ट्रैक पार किया और रिक्शा पकड़कर घर निकला गया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive