शाहरुख खान जल्द अपनी आने वाली फिल्म ‘सैल्यूट’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. वह सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और नवंबर के एंड तक कुछ शूटिंग निपटाने के बाद फिर ब्रेक लेकर अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो को प्रमोट करने में बिजी हो जाएंगे. जीरो 21 दिसंबर को रिलीज़ होगी.ऐसे में तकरीबन एक महीने का वक्त शाहरुख़ फिल्म के प्रमोशन में बिताएंगे.फिल्म में शाहरुख भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. जैसे कि बॉलीवुड में आजकल बायोपिक बनाने का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में यह एक अलग कहानी होगी. यह फिल्म सिद्धार्थ रॉय कपूर के प्रोडक्शन में बनने वाली है.
आमिर ने छोड़ दी थी सैल्यूट
कुछ समय पहले ऐसी खबर आई थी कि सिद्धार्थ रॉय कपूर के निर्देशन में बन रही अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में काम करने से आमिर खान ने मना कर दिया था .राकेश शर्मा की के जीवन पर बन रही फिल्म में आमिर खान के होने की खबर थी. बता दें, 2 अप्रैल 1984 को दो अन्य सोवियत अंतरिक्षयात्रियों के साथ सोयूज टी-11 में राकेश शर्मा को लॉन्च किया गया. उनके अंतरिक्ष उड़ान के दौरान भारत की तत्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा कि ऊपर से अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है राकेश शर्मा ने उत्तर दिया- ‘सारे जहां से अच्छा’.
फिल्म का टाइटल पहले ‘सारे जहां से अच्छा’ रखा जाना था लेकिन बाद में इसे बदलकर सैल्यूट कर दिया गया. बताया जाता है फिल्म आमिर के दिल के बहुत करीब थी. वो फिल्म को प्रोड्यूस करना चाहते थे और काम भी करना चाहते थे लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका.
फिल्म की हीरोइन अभी नहीं तय
शाहरुख़ खान की अगली फिल्म सैल्यूट जबसे अनाउंस की गयी है तबसे लगातार ये कयास लगाये जा रहे हैं कि फिल्म में हीरोइन कौन होगी.इसी सिलसिले में कभी करीना कपूर खान का नाम सामने आया तो कभी कंगना रनोट का लेकिन बात आई-गई हो गई और किसी नतीजे पर नहीं पहुंची.हाल के दिनों में सूत्रों के हवाले से सुनने में ये भी आया कि फिल्म के लिए कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के नामों पर भी विचार किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक,फिल्म मेकर्स इस फिल्म में किसी न्यूकमर को कास्ट नहीं करना चाहते क्योंकि रोल में किसी अनुभवी एक्ट्रेस की जरुरत पड़ेगी इसलिए ऐश्वर्या राय बच्चन या दीपिका पादुकोण के नामों पर भी विचार किया जा रहा है.इतने सारे नामों की चर्चा के बीच जल्द ही फिल्म की हीरोइन फाइनल किये जाने की संभावना है.