
2018 का आधा वक्त बीत चुका है और इस दौरान बॉलीवुड ने कई बेहतरीन परफॉरमेंस देख ली हैं. साल की शुरुआत हुई थी पद्मावत से जिसमें रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी के रोल में जबरदस्त काम किया था और क्रिटिक्स के साथ-साथ फैन्स का दिल भी जीत लिया था.अब 6 महीने बाद रणबीर कपूर ने फिल्म संजू में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबकी बोलती बंद कर दी है.इतना ही नहीं,उन्हें आने वाले साल में सभी अवार्ड्स का हक़दार माना जा रहा है.हालांकि,रणबीर भी जानते हैं कि उन्हें इस मामले में रणवीर से तगड़ी टक्कर मिलने वाली है लेकिन वह इससे परेशान नहीं हैं.
वैसे दिलचस्प बात ये है कि संजू के को-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने पिछले दिनों बताया था कि पहले वह संजय दत्त के किरदार के लिए रणबीर कपूर नहीं बल्कि रणवीर सिंह को लेना चाहते थे. उन्होंने कहा कि वह रणवीर सिंह को मुख्य भूमिका में देखना चाहते थे क्योंकि उन्होंने सोचा था कि रणवीर फिजिकली और इमोशनली इस किरदार को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे लेकिन राजकुमार हिरानी रणबीर कपूर को कास्ट करके ही माने.