By  
on  

क्यों जाह्नवी कपूर ने डिलीट किए अपने सभी पुराने इंस्टाग्राम पोस्ट?

जाह्नवी कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज होने वाली है. जब एक्ट्रेस की फिल्म का नाम अनाउंस हुआ था, तब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करने से पहले एक्ट्रेस ने सभी पुराने इंस्टा पोस्ट डिलीट किए थे.

हाल ही में एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने खुलासा करते हुए कहा, 'पहले मेरा इंस्टा अकाउंट प्राइवेट था, लेकिन बाद में मुझे कहा गया कि मैं अपने फैंस के लिए इसे पब्लिक कर दूं. ताकि वो लोग मुझ तक आसानी से पहुंच सके. ऐसा करने से पहले मैंने अपने सारे पुराने इंस्टा पोस्ट डिलीट कर दिए थे.'

https://www.instagram.com/p/BkucBTehb7n/?taken-by=janhvikapoor

‘धड़क’ में जान्हवी के अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर लीड रोल में हैं. ये फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी. धड़क मराठी फिल्म सैराठ का रीमेक है. सैराठ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 110 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ऑनर किलिंग पर आधारित थी. इसमें आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरू ने लीड रोल में थे. वहीं, शंशाक खैतान इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. शंशाक इससे पहले बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. वहीं, धड़क के निर्माता करण जौहर ने नागार्जुन मंजुले से मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक के राइट्स पहले ही ले लिये थे.

https://www.instagram.com/p/Bj3ldzLhlIC/?taken-by=janhvikapoor

फिल्म की पूरी कहानी राजस्‍थान की पृष्ठभूमि पर होगी, जबकि सैराट महाराष्ट्र को ध्यान में रखकर बनाई गई थी. फिल्म में ऑनर किलिंग और कास्ट पॉलिटिक्स के मुद्दे को दिखाया जा सकता है. यही वजह है कि फिल्म की कहानी को राजस्‍थान शिफ्ट किया गया है क्योंकि ऑनर किलिंग के किस्से वहां काफी प्रासंगिक हैं.

https://www.instagram.com/p/BQ-d5cIDNVg/?taken-by=janhvikapoor

बता दें, धड़क के ट्रेलर लॉन्च के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई है. आज उनके इंस्टा पर 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर वे अपने फिल्म प्रमोशन से जुड़ी फोटोज और वीडियो साझा करती हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive