By  
on  

अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने मुंबई पुलिस को बताया असली 'सूरमा'

हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर आधारित बायोपिक 'सूरमा' में नजर आने वाले दिलजीत दोसांझ हाल ही में अपने ट्वीट के जरिए मुंबई पुलिस को असली सूरमा का खिताब देते हुए उनकी तारीफों का पूल बांधते हुए नजर आए.

संदीप सिंह पर आधारित 'सूरमा' एक ऐसे हीरो की कहानी है जिसे सब भूल चुके है लेकिन जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शको से रूबरू होने वाली यह कहानी हर व्यक्ति को प्रेरित करेगी क्योंकि इस हीरो ने अपने जीवन में कई समस्याओं का सामना करने के बाद भी हार नहीं मानी और एक चमकते हुए सितारे की तरह अपना अस्तित्व साबित किया और ठीक इसी तरह मुंबई की पुलिस है, जो बिना स्थिति की परवाह किये दूसरों की मदद करने के लिए अपने हमेशा एक पैर पर खड़ी रहती है.

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई को हाल ही में भारी बारिश के चलते सड़क पर ट्रैफिक जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था लेकिन इस कठिन परिस्थिति में मुंबई पुलिस की आगे आई और राहगीरों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए नजर आई.

सूरमा का प्रोडक्शन हाउस सोनी पिक्चर्स ने राहगीरों की मदद करते हुए मुंबई पुलिस की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा,'Some jobs do not have a work from home option.' @CPMumbaiPolice, your people on the road are a daily inspiration. A grand salute to the asali #Soormas! @MumbaiPolice #MumbaiRains'. इसके जवाब में अभिनेता दिलजीत ने रीट्वीट करते हुए लिखा,'Real #Soormas'.

सोनी पिक्चर्स और दिलजीत दोसांझ ने इस प्रकार सूरमा के वास्तविक अर्थ को परिभाषित कर दिया है, जो मुम्बई पुलिस की तरह डट कर समस्याओं का सामना करते है और उसका हल निकालते है. शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ तापसी पन्नू और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

'सूरमा' सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह द्वारा निर्मित है. संदीप सिंह के जीवन पर आधारित 'सूरमा' 13 जुलाई, 2018 को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive