बॉलीवुड एक्टर सलमान खान फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के डायरेक्टर अली अब्बास की अगली फिल्म ‘भारत’ में एक बार फिर नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ लंबे समय के बाद प्रियंका चोपड़ा भी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इस फिल्म में दिशा पटानी भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म में वह ट्रेपिज आर्टिस्ट का रोल प्ले कर रही हैं जिसकी तैयारी में वह जी जान से जुटी हुई हैं.फिल्म के डायरेक्टर अब्बास अली ज़फर ने हाल ही में उनका एक वीडियो शेयर किया और उनकी तारीफ करते हुए लिखा है,एक तरह मुंबई में जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है.वहीं दूसरी तरफ दिशा भारत में अपने रोल के लिए जी जान से जुटी हुई हैं.
https://twitter.com/aliabbaszafar/status/1014143595203289089
आपको बता दें कि पहले ऐसी अफवाहें थी कि फिल्म में वो सलमान का लव इंटरेस्ट होंगी लेकिन ऐसा नहीं है. ‘भारत’ में दिशा पटानी सलमान खान की लव इंटरेस्ट नहीं होंगी बल्कि वो सल्लू भाई की बहन का किरदार निभाती नजर आएंगी.बीते दिनों फिल्म में दिशा को लिए जाने को लेकर निर्देश अली अब्बास जफर ने कहा था, ‘सलमान और दिशा को फिल्म में सर्कस का सीन करना होगा और उसमें दोनों 60 के दशक की जोड़ी के अंदाज में नजर आएंगे’. उन्होंने कहा, ‘दिशा इस रोल के लिए बिलकुल फिट हैं. हमें इस किरदार के लिए ऐसी लड़की चाहिए थी जो साहसी होने के साथ सुंदर हो और जिसमें एथलीट के गुण हों और दिशा इन सब में बिलकुल सटीक बैठती हैं’.
दिशा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मैं ‘भारत’ का हिस्सा बन कर काफी खुश हूं. सलमान खान सर के साथ काम करने एक सपने के सच होने के जैसा है. मैं इस सफर के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती. मैं अली अब्बास सर की भी बड़ी फैन हूं’.
‘भारत’ में सलमान 17 साल से लेकर 70 साल तक के आदमी के अलग-अलग किरदार में आएंगे. लगभग 6 सालों के बाद एक बार फिर सलमान अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री के साथ जुड़ेंगे. सलमान के साथ काम करने को लेकर अतुल ने बताया था कि ‘मैं सलमान खान को ही फिल्म के किरदार में फिट देख सकता हूं. सलमान के साथ फिल्म बनाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है… क्योंकि लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ जाती है.
फिल्म में भारत के 70 सालों के इतिहास को दिखाया जाएगा. साथ ही ये भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय की होगी. जिसके लिए भारत-पाक- सीमा पर शूटिंग की जाएगी. बता दें, अली ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें एक साइन बोर्ड नजर आ रहा है. इस पर लिखा है इस्लामाबाद 322 किमी, लाहौर 24 किमी और भारत-पाकिस्तान सीमा 2 किमी. अली ने तस्वीर के साथ लिखा है कि ‘भारत,-शूटिंग लोकेशन की तलाश.’