By  
on  

महज 6 दिन में 200 करोड़ के करीब पहुंची रणबीर कपूर की 'संजू'

संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. इसके साथ ही फ‍िल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 'संजू' सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' को पछाड़ कर इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. फिल्म सिर्फ 6वें दिन में 200 करोड़ के करीब आंकड़ें पर पहुंच गई है.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्‍होंने लिखा, ''संजू' की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसी उम्‍मीद की जा रही है क‍ि गुरुवार को 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और रणबीर कपूर की पहली फ‍िल्‍म होगी जो 200 करोड़ की कमाई कर पाई हो. फिल्म ने शुक्रवार को 34.75 करोड़, शन‍िवार को 38.60 करोड़, रव‍िवार को 46.71 करोड़ और सोमवार को 25.35 करोड़, मंगलवार 22.10 करोड़, बुधवार 18.90 करोड़, कुल-186.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1014768921008791552

इसी के साथ यह फ‍िल्‍म साल 2018 में र‍िलीज हुई दूसरी बड़ी फ‍िल्‍म बन गई है. भारत में कमाई के मामले में इस फ‍िल्‍म से अब बस 'पद्मावत' फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन ज्‍यादा है. बुधवार को कमाई के आंकड़ों से साफ है क‍ि संजू का बॉक्‍स ऑफ‍िस कलेक्‍शन 200 करोड़ के करीब पहुंच गया है.

महज 3 द‍िन में ‘संजू’ ने क‍िया 100 करोड़ का आंकड़ा पार, बनाया ये रिकॉर्ड

संजय दत्त की रंगीन जीवनी पर फिल्म बनाने के फैसले और राजकुमार हिरानी की उम्दा सिनेमैटोग्राफी के चलते फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित इस बायोपिक में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकारों से अपने हुनर का गुल खिलाया है. फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत, विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है.

बता दें कि वैसे संजू को टक्कर देने फिलहाल कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है जो कि फिल्म के लिए बोनस साबित हो सकता है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive