By  
on  

'सूरमा' फिल्म करने के पीछे दिलजीत दोसांझ ने बताई यह वजह

इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के जीवन पर फिल्म 'सूरमा' में दिलजीत दोसांझ, संदीप सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे. रिलीज से पहले दिलजीत और संदीप सिंह ने मीडिया के साथ बातचीत की. दोनों ने अपने रील लाइफ और रियल लाइफ एक्सपीरियंस शेयर किए.

संदीप सिंह हॉकी करियर में आपने कितने गोल किए हैं और सबसे हाइएस्ट गोल क्या था?
मैंने 171 के आसपास गोल किए हैं और टूर्नामेंट 16 गोल किए मैंने ओलंपिक क्वालीफायर में किए हैं, जिसमें से पांच गोल मेरे अकेले के फाइनल्स में थें. उसी दिन मेरा वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट हुआ.

संदीप जी 'सूरमा' फिल्म में आपका कितना कंट्रीब्यूशन हैं?
मेरे हिसाब से सबकुछ सही हैं. फिल्म में जीतने भी हॉकी के डायलॉग हैं और जिस तरह से उन्हें कोरिओग्राफ किया गया हैं, वो सब मेरे रियल लाइफ के डायलॉग हैं, जो मैंने अपनी लाइफ में बोले हैं. फिल्म में जो कोच बोलता हैं कि इंडिया वर्सेज पाकिस्तान नहीं बल्कि संदीप सिंह वर्सेज पाकिस्तान होना चाहिए वो मेरे लिए बोला गया हैं.

अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने मुंबई पुलिस को बताया असली ‘सूरमा’

दिलजीत यह फिल्म करने के लिए आप कैसे राजी हुए, किस चीज ने आपको कन्विंस्ड किया हैं?
जी, फिल्म की कहानी बड़ी कमाल की हैं. ऐसी स्टोरी मैंने पहले कभी सुनी नहीं थीं. मैं सोचने लगा कि ऐसा रियल में कैसे हो सकता हैं कि कोई बंदा पैरालाइज्ड हो जाए उसके पैरों में गोली लगे और वह फिर से कमबैक करें. हॉकी की वजह से मुझे फिल्म करने में थोड़ी हिचकिचाहट थीं, क्यूंकि मैंने कभी कोई स्पोर्ट खेला नहीं था.मेरा म्यूजिक में इंटरेस्ट था, इसलिए मुझे लगता था कि शायद स्पोर्ट्स बायोपिक कभी कर नहीं पाऊंगा.

संदीप सिंह आपका क्या रिएक्शन था जब आपको पता चला कि फिल्म में आपका किरदार दिलजीत दोसांझ निभा रहे हैं?
जब हम फिल्म बना रहे थे तबतक कुछ भी डिसाइड नहीं था कि कौन सा हीरो आएगा लेकिन मैं चाहता था कि फिल्म में जो मेरा रोल प्ले करें वह रियल सरदार हो. क्यूंकि संदीप सिंह की जो पहचान हैं, वो अलग हैं. संदीप सिंह ने रियल लाइफ में जो मुश्किलें देखी हैं, मैं चाहता था कि पर्दे पर वो असली लगे.

रवि दुबे के शो ‘सबसे स्मार्ट कौन’ में दिलजीत दोसांझ और अंगद बेदी के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला

इससे पहले आपको किसी ने फिल्म ऑफर की थी कि आपके ऊपर बयोपिक बनाना चाहते हैं?
पंजाब में मुझे 2011 में फिल्म बनाने के लिए ऑफर किया गया था लेकिन मैंने उसे मना कर दिया क्यूंकि मैं इस चीज को बड़े लेवल पर बनाना चाहता था क्यूंकि हिंदी भाषा हर घर में गूंजती हैं.

दिलजीत आप फिल्म से कितना इंस्पायर हुए हो?
यही कि आप अपने आप से नहीं हारोगे तो कोई आपको हरा नहीं सकता. डॉक्टरों ने कहा कि संदीप पाजी से कहा की अब आप चल नहीं सकते, खेलना तो बहुत दूर की बात हैं और जिस बंदे ने इनपर गोली चलाई उसे इनके परिवार ने कुछ नहीं कहा, नहीं तो ज्यादातर लोग कहते हैं कि हमारे बच्चे पर गोली चली हैं हमें इंसाफ मिलना चाहिए.

संदीप सिंह जी आपके फेवरेट एक्टर कौन है?
वैसे तो दिलजीत पाजी मेरे ऑल टाइम फेवरेट एक्टर हैं, इसके अलावा मुझे अक्षय कुमार की फिल्में देखना बहुत पसंद हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive