By  
on  

दिया मिर्जा 'संजू' की सफलता के बाद अमृता शेरगिल पर बनाना चाहती हैं बायोपिक

एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर दीया मिर्जा संजू फिल्म के सक्सेस के बाद खुद बनाना चाहती है एक बायोपिक. दीया मिर्जा ने कहा है कि वह अगर वह बायोपिक बनाती हैं तो वह अमृता शेर गिल की होगी. क्योंकि वह एक कलाकार थीं.

दीया मिर्जा की मीडिया से इस बुधवार बातचीत हुई थी, जहां उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह किसकी बायोपिक बनाना चाहेंगी?

तब दिया मिर्जा ने जवाब में कहा, "मैं सच्ची घटनाओं और किरदारों से बहुत प्रभावित हूं. देश में ऐसी बहुत सी कहानियां हैं, जिन्हें फिल्मों के जरिए सामने लाया जा सकता है. जिसके बाद वह कहती हैं कि अगर वह कोई बायोपिक बनती हैं तो वह अमृता शेर गिल की होगी. क्यों कि वह एक कलाकार थीं.

दिया मिर्जा ने संजय दत्त के लिए ओरिजनल ‘मदर इंडिया’ पोस्टर खरीदा

आपको बता दें कि अमृता शेर गिल एक ऐसी कलाकार थीं, जिन्होंने अपनी हुनर से भारतीय कला को दुनिया भर में पहचान दिलाई थी. लेकिन उनकी जीवन से जुड़ी एक बुरी बात यह है कि उनका निधन केवल 28 साल की उम्र में ही हो गया था.

साथ ही दिया मिर्जा ने संजू फिल्म की सक्सेस के बारे में बात करते हुए कहा, "जिस तरह का प्यार और सम्मान फिल्म को मिल रहा है, उससे फिल्म की पूरी टीम बहुत ही खुश है और उत्साहित है. क्योंकि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है.

आगे दिया मिर्जा कहती हैं, "मुझे इस बात पर गर्व है कि मुझे इस तरह की अच्छी फिल्म का हिस्सा बनाने का मौका मिला. मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस करती हूँ इस फिल्म में मौजूद अच्छे लोगों के साथ कम करने के लिए.

दिया मिर्जा मान्यता दत्त को मानती हैं एक मजबूत महिला

वहीं संजू फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के बारे में दिया कहती हैं, वह मेरे पसंदीदा डायरेक्टर हैं. मैंने उनके साथ लगे रहो मुन्ना भाई में कम किया था. मुझे लगता है आप क्वालिटी वर्क कर सकते हैं अगर आप अच्छे लोगों के साथ काम करते हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive