बॉलीवुड के सबसे बड़े खिलाडी यानी अक्षय कुमार को आज कल मराठी फिल्में खूब पसंद आ रही हैं. जहां पिछले दिनों अक्षय मराठी फिल्म 'चुंबक' की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. वहीं अब अक्षय के मन को मराठी फिल्म 'बालक पालक' भा गयी हैं. दरअसल, बॉलीवुड के एक्टर और प्रोड्यूसर अक्षय कुमार अपनी मराठी फिल्म 'चुंबक' का ट्रेलर रिलीज कर चुके हैं. वहीं इसके ट्रेलर की लॉन्चिंग के दौरान अक्षय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें साल 2013 की सुपरहिट मराठी फिल्म 'बालक पालक' बहुत पसंद आई है. जिसका अब वह बहुत जल्द रिमेक बनाने वाले हैं.
फिल्म ‘गोल्ड’ में दिखेगा अक्षय कुमार और मौनी रॉय का रेट्रो अंदाज
आपको बता दें कि अक्षय को पसंद आई सुपरहिट मराठी फिल्म 'बालक पालक' एक सेक्स एजुकेशन पर आधारिक कॉमेडी फिल्म है. वहीं इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार कहते हैं, "मैंने एक फिल्म देखी थी..बालक पालक... और वह बहुत बोल्ड फिल्म है. मुझे लगता है कि मराठी सिनेमा मुझे लगता है कि मराठी सिनेमा अपने विषय को लेकर बोल्ड है और उसमें वर्जित विषयों को प्रस्तुत करते हुए हिचक नहीं है मैं इस फिल्म का हिदी रीमेक बनाना चाहता हूं" आपको बता दें कि इस फिल्म और कोई नहीं बल्कि अक्षय कुमार दोस्त एक्टर रितेश देशमुख ने बनाया था.
जब मीडिया ने अक्षय से सवाल पूछा की क्या वह आने वाले दिनों में भी 'पैडमैन' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जसी फिल्में करने वाले हैं ? तब अक्षय ने बड़े ही मजाकिया ढंग से कहा कि हां मैं फिलहाल एक और सोशल फिल्म कर रहा हूं उनका नाम 'हाउसफुल 4' है.
संजय दत्त नहीं, ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय कुमार के साथ होंगे नाना पाटेकर
अक्षय आगे कहते हैं कि "मैं हर तरह का सिनेमा करना चाहता हूं. मैं खुद को एक इमेज में बांध कर नहीं रखना चाहता." अक्षय से जब मराठी फिल्मों से जुड़ा सवाल पूछा गया कि बहुत बार अच्छी कहानी होने के बावजूद फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिलते ? तब अक्षय कुमार ने कहा कि "अच्छी कहानी को किसी प्रेसेंटर की जरुरत नहीं है. वह किसी भी तरह अच्छी कमाई करेगी... और कोई उसे नहीं रोक सकता."
बात करें अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की वह बहुत जल्द रीमा कागती की हिस्टोरिकल ड्रामा स्पोर्ट्स फिल्म 'गोल्ड' में नजर आने वाले हैं. साथ ही शंकर की साइंस फिक्शन फिल्म “2.0” भी बहुत जल्द रिलीज होने वाली है.