By  
on  

'गोल्ड' से जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' के क्लैश पर अक्षय कुमार ने दिया रिएक्शन

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गोल्ड' को लेकर चर्चा में हैं.फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज़ होगी.'गोल्ड' के अलावा जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते भी इसी दिन रिलीज़ होगी.हाल ही में जब गोल्ड के पहले गाने की लॉन्चिंग पर दोनों फिल्मों के क्लैश के बारे में अक्षय से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,जॉन मेरे दोस्त हैं,इंडस्ट्री में हम सब एक दूसरे के दोस्त हैं.मैंने ये सीखा है कि हम एक ही रिलीज़ डेट पर अपनी फिल्म रिलीज़ कर सकते हैं क्योंकि सब दोस्त ही हैं.चाहे ईद,दिवाली या क्रिसमस हो,हम सब एक से ज्यादा फिल्में रिलीज़ कर सकते हैं.

वहीं, कुछ दिन पहले जब जॉन से इस क्लैश के बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था,मेरे ख्याल से दो फिल्मों के एक ही दिन रिलीज़ होने के लिए देश में पर्याप्त स्क्रीन्स मौजूद हैं.जॉन की सत्यमेव जयते की बात करें तो सत्यमेव जयते बाटला हाउस की घटना पर आधारित बताई जा रही है. जब दिल्‍ली के बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. इस फ‍िल्‍म में जॉन अब्राहम के साथ मनोज वाजपेयी और अभ‍िनेत्री आयशा शर्मा नजर आएंगी.

अक्षय की फिल्म गोल्ड की बात करें तो ‘गोल्ड’ एक हॉकी खिलाड़ी की वास्तविक जीवनगाथा पर आधारित है जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल कर के भारत का सर गर्व से ऊपर किया था. इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है.इस फिल्म के जरिए देश के लिए गोल्ड जीतने का सपना देखने वाली टीम की यात्रा को दर्शकों के सामने ट्रेलर द्वारा पेश किया गया है. 1936 में शुरू हुई यात्रा को जीत मुकम्मल करने के लिए 12 साल का लंबा वक्त लग गया था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive