By  
on  

Breaking: संजय दत्त के दोस्त परेश घेलानी उर्फ 'कमली' का दिल को छू लेने वाला भावुक पत्र

संजय दत्त के जिगरी दोस्त परेश घेलानी हर तरफ से चर्चा में हैं. फिल्म में उनके किरदार को देखने के बाद हर कोई उनकी रियल लाइफ के बारे में जानना चाहता हैं. परेश, संजय दत्त के जिगरी दोस्तों में से एक हैं. हर मुश्किल घड़ी में वो दीवार की तरह उनके साथ खड़े रहे. परेश ने भी 'संजू' फिल्म देखी और देखने के बाद संजय दत्त के लिए यह पत्र लिखा.

EXCLUSIVE गर्लफ्रेंड , चाय वोडका, गाड़ी बेचकर मुंबई आना , सबकुछ सही है ‘संजू’ में

 

'संजू' फिल्म देखने के बाद मैं इमोशन से भर उठा था. मैं सिर्फ 'संजू... संजू' जोर से गले लगाकार रोना चाह रहा था और इतना रोना चाह रहा था कि कितने साल हम एक- दूसरे के साथ रहकर जिंदगी की हंसी और गम से भरे हुए पालो को जी चुके हैं. ऐसी गलतियां जिन्हे हम जाकर सही नहीं कर सकते और वो ताकत जो हमें एक-दूसरे के साथ रहकर मिलती हैं वो कहीं और नहीं मिल सकती.

जब पूरी दुनिया हमारी दोस्ती की कहानियां शेयर कर रही हैं और उस इंसान के बारे में बता रही हैं जिसने मुझे गिरकर उठना सिखाया. यह बहुत ही मुश्किल पल हैं जब मैं अपनी भावनाओं को इमोशन के साथ बता पाने में असक्षम हूं. आप ही सोचिए की हमारे पास कितने ऐसे सच्चे दोस्त हैं, जो हमारे सुख दुःख की घडियों में साथ खड़े होने के अलावा एक भाई, एक गुरु की तरह ही हर पल मौजूद होते हैं?

मिलिए संजय दत्त के उस दोस्त से जिसका किरदार विकी कौशल ने निभाया हैं

'संजू' तुम मेरे लिए सबकुछ हो और उससे भी ज्यादा हो. फिल्म देखने के दौरान मुझे ऐसे कई सारे पल याद आए जिन्हे मैंने दोबारा जिया और वो भी आंखों के सामने आए जिन्हे मैं भूल चूका था. इसी के साथ कभी न भूले जानेवाले पल भी फिल्म में देखने को मिलें. संजू एक ऐसी फिल्म की कहानी हैं, जिसमें गिरना, उठना, गलतियां करना, सीखना, पूरा ना होना और दोस्ती की बहुत बड़ी मिसाल हैं.

एक तरह से ये जीवन के ऐसे पल थें. जो काफी मुश्किल थें. मुझे पता हैं कि मैं ये इमोशन संजू के परिवार और करीबी दोस्तों के साथ शेयर करता हूं. हमरी दोस्ती काफी मजबूत, वाइल्ड, कभी ना टूटने वाली और पुरस्कारों से भरी हुई हैं. हमारी दोस्ती की जर्नी के पर अक्सर अविश्वास और शक के बादल मंडराते थें, जिसमें कई बार विवादों और ट्रेजेडी की वजह से इसके टूटने का डर भी था, लकिन यहां पर हुमन एक-दसरे के साथ मौजूद हैं और ताउम्र ऐसे ही साथ रहने के लिए तैयार हैं.

संजू मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. मुझे अपना गर्व बनाने के लिए धन्यवाद. हमेशा मेरे ऊपर सुरक्षा कवच डाले रखने के लिए धन्यवाद. इस प्यार से भरी हुई जर्नी, जिसमें विपत्तियां भी आई, उसे दूर रखने के लिए धन्यवाद. पिछली सभी गलतियां, महिलाएं कंट्रोवर्सी, इन सब के बावजूद मैं तुमसे प्यार करता हूं और ये बात अब मैं शेयर कर सकता हूं. तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे और हमेशा रहोगे. एक ऐसा भाई जिसके बारे में कोई भी कल्पना चाहता हो. हमेशा दहाड़ते रहो मीटर टाइगर'.

Recommended

PeepingMoon Exclusive